टोक्यो । जापान की सरकार ने म्यांमार के नागरिकों के लिए बड़ी राहत का ऐलान किया है। माडिया रिपोर्ट के अनुसार म्यांमार में जारी सैन्य कार्रवाइयों के मद्देनज़र आव्रजन अधिकारियों ने म्यांमार नागरिकों को अपने जापान निवास को एक वर्ष तक के लिए बढ़ाने की अनुमति देने का निर्णय लिया है। जापान की आप्रवासन सेवा एजेंसी ने म्यांमार के उन लोगों के लिए ये आपात राहत उन लोगों के लिए जारी की है जो वीजा अवधि समाप्त होने के बाद भी जापान में रहना चाहते हैं। इस राहत के तहत वर्तमान में जापान में रहने वाले म्यांमार के लगभग 35,000 नागरिकों को 6 महीने या एक वर्ष अधिक रहने की अनुमति होगी। ये लोग जापान में काम करने की अनुमति भी प्राप्त कर सकेंगे। एजेंसी का कहना है कि ये नियम 28 मई से लागू हो गए हैं। यदि म्यांमार में स्थिति में सुधार नहीं होता, तो इन नियमों को आगे भी जारी रखा जा सकता है। इसके अंतर्गत शरणार्थी आवेदनों को प्राथमिकता दी जाएगी। शरणार्थी दर्जा न दिए जाने की स्थिति में निवासी दर्जा दिया जाएगा। सैद्धांतिक रूप से अधिकारी उन लगभग 600 लोगों को जापान में रहने की अनुमति देंगे जो वीजा अवधि समाप्त होने के बाद भी देश में रह रहे हैं। उनका कहना है कि गंभीर अपराधों में शामिल लोगों को रहने की अनुमति नहीं दी जाएगी लेकिन उन्हें जापान से निर्वासित नहीं किया जाएगा। एजेंसी का यह भी कहना है कि तोक्यो स्थित म्यांमार दूतावास के दो राजनयिकों का निवास दर्जा वैध रहेगा। इससे पहले दूतावास ने जापान सरकार को बताया था कि उक्त राजनयिकों के पासपोर्ट रद्द कर दिए गए हैं।