कोरबा बेर की मीठी महक से आकर्षित होकर जंगल से आबादी की ओर खिंचे चले आए तीन भालुओं में एक की जान उस वक्त मुश्किल में पड़ गई, जब वह तार में उलझ गया। गांव के एक मकान की बाड़ी में बेर का पेड़ लगा था, पर सुरक्षा के लिए ग्रामीण ने उसमें तार फेंसिंग लगा रखी है।
लालच में पड़ा एक भालू उसमें बुरी तरह फंस गया और खुद को छुड़ाने की नाकाम कोशिश करने लगा। उसका शोर सुनकर ग्रामीण पहुंचे और वन विभाग को सूचित किया। इसके बाद वन अमले ने पहुंचकर किसी तरह उसे आजाद कराया और वह जंगल की ओर भाग निकला।तीन भालुओं के जंगल से निकलकर गांव में घुस आने की यह घटना वनांचल ग्राम अजगरबहार की है। गांव में रहने वाले संतोष तंवर की बाड़ी में बेर खाने की आस में भालू देर रात पहुंचे थे। इनमें दो वयस्क व एक बच्चा था। इससे पहले की वे बाड़ी के मीठे बेर का आनंद उठा पाते, उनमें से एक उसे घेरने लगाई गई तार की फेंसिंग में उलझ गया।
बच्चे के बाल तार में फंस जाने से वह खुद को छुड़ाने के लिए भरसक कोशिशें करने लगा। जब सफलता नहीं मिली तो वह छटपटाने के साथ शोर मचाने लगा और उसकी आवाज ग्रामीणों तक पहुंची। ग्रामीणों ने भालू के फंसने की सूचना वन विभाग को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंचे अमले ने उसे तार से छुड़ाकर मुक्त किया।
तार से छूटते ही भालू शेष तीनों के साथ घने जंगल में गुम हो गया। वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि कर्मचारी उस भालू को फेंसिंग तार से छुड़ा कर सुरक्षित जंगल की ओर भगाने सफल रहे