भारतीय रेलवे की यह खबर त्यौहार को बनाएगी खास, दिवाली से लेकर छठ पूजा तक नहीं होगी कन्फर्म बर्थ की दिक्कत

Updated on 18-10-2024 11:58 AM
भोपालः त्योहारों का सीजन आ चुका है। इस मौसम में बस हो या ट्रेन या फिर हवाई जहाज कहीं भी कंफर्म टिकट मिलना आसान नहीं है। वहीं जब बात ट्रेनों में कंफर्म टिकट मिलने की तो... भूल ही जाईए। अगले हफ्ते से दीपावली का पर्व शुरू हो जाएगा, फिर उसके बाद छठ पूजा का उत्साह होगा। ऐसे में नागरिकों की समस्याओं को देखते हुए भारतीय रेलवे ने बड़ी सौगात दी है।

दरअसल, त्यौहार को देखते हुए भोपाल रेल मंडल ने उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और मुंबई की तरफ जाने वाले रूट पर स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है। यह रेलगाड़ियां भोपाल से होकर जाएंगी। ऐसे में मध्य प्रदेशवासियों को इसका लाभ मिलेगा। रेलवे ने त्योहारी सीजन में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।

पहली फेस्टिवल ट्रेन

पहली ट्रेन एलटीटी-दानापुर दैनिक विशेष रेलगाड़ी है। ट्रेन नंबर 01143 दैनिक विशेष ट्रेन 22 अक्टूबर से 11 नवंबर तक हर दिन 10.30 बजे एलटीटी मुंबई से प्रस्थान करेगी। यह रेलगाड़ी अगले दिन 18.45 बजे दानापुर पहुंचेगी। वहीं, दैनिक ट्रेन नंबर 01144 23 अक्टूबर से 12 नवंबर तक प्रतिदिन 21.30 बजे दानापुर से प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 04.50 बजे एलटीटी मुंबई पहुंचेगी। यह दोनों रेलगाड़ी भोपाल से होकर अपना आगे का रास्ता तय करेंगी। दूसरी रेलगाड़ी सीएसएमटी-आसनसोल साप्ताहिक स्पेशल के नाम से चलाई जाएगी।

दूसरी स्पेशल ट्रेन

ट्रेन नंबर 01145 साप्ताहिक विशेष रेलगाड़ी 21 अक्टूबर से 11 नवंबर तक चलेगी। यह ट्रेन प्रत्येक सोमवार को 11.05 बजे सीएसएमटी मुंबई से रवाना होकर तीसरे दिन 02.30 बजे आसनसोल में सफर समाप्त करेगी। वहीं, ट्रेन नंबर 01146 साप्ताहिक विशेष 23 अक्टूबर से 13 नवंबर तक चलेगी। यह गाड़ी प्रत्येक बुधवार को रात 9 बजे आसनसोल से रवाना होकर तीसरे दिन 08.15 बजे सीएसएमटी मुंबई में यात्रा समाप्त करेगी।

तीसरी त्यौहार विशेष ट्रेन

पुणे-दानापुर दैनिक विशेष ट्रेन नंबर 01205 दैनिक विशेष 25 अक्टूबर से 7 नवंबर तक प्रतिदिन 15.30 बजे पुणे से यात्रा प्रारंभ करेगी और अगले दिन 2 बजे दानापुर में यात्रा खत्म करेगी। जबकि ट्रेन नंबर 01206 दैनिक विशेष 27 अक्टूबर से 09 नवंबर तक प्रतिदिन 05.30 बजे दानापुर से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 18.15 बजे पुणे में यात्रा खत्म करेगी।


चौथी ट्रेन


सीएसएमटी-अगरतला साप्ताहिक विशेष ट्रेन नंबर 01065 साप्ताहिक विशेष 31 अक्टूबर से 07 नवंबर तक प्रत्येक गुरुवार को 11.05 बजे सीएसएमटी, मुंबई से रवाना होगी। यह गाड़ी रविवार को 01.10 बजे अगरतला में यात्रा समाप्त करेगी। ट्रेन नंबर 01066 साप्ताहिक विशेष 03 नवंबर से 10 नवंबर तक प्रत्येक रविवार को 15.10 बजे अगरतला से रवाना होगी और बुधवार को 03.50 बजे सीएसएमटी, मुंबई में इसकी यात्रा समाप्त होगी।


पांचवी ट्रेन


एलटीटी मुंबई-बनारस साप्ताहिक विशेष नंबर 01053 साप्ताहिक विशेष 30 अक्टूबर और 06 नवंबर को एलटीटी मुंबई से 12.15 बजे रवाना होगी। अगले दिन 16.05 बजे बनारस में इसकी यात्रा समाप्त होगी। ट्रेन नंबर 01054 साप्ताहिक विशेष रेल गुरुवार 31 अक्टूबर और 07 नवंबर को 20.30 बजे बनारस से रवाना होगी और अगले दिन 23.55 बजे एलटीटी मुंबई में यात्रा खत्म होगी।


छटवी ट्रेन


एलटीटी-दानापुर द्वि-साप्ताहिक विशेष ट्रेन नंबर 01009 द्वि-साप्ताहिक विशेष 26, 28, 02 और 04 नवंबर को सोमवार और शनिवार को 12.15 बजे एलटीटी मुंबई से रवाना होगी और अगले दिन 17.00 बजे दानापुर में सफर खत्म करेगी। ट्रेन नंबर 01010 द्वि-साप्ताहिक विशेष 27, 29 अक्टूबर, 03 नवंबर और 05 नवंबर को प्रत्येक मंगलवार और रविवार को 18.15 बजे दानापुर से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 23.55 बजे एलटीटी मुंबई में इसका सफर खत्म होगा।

सातवी ट्रेन


एलटीटी-समस्तीपुर साप्ताहिक विशेष ट्रेन नंबर 01043 साप्ताहिक विशेष गुरुवार 31 अक्टूबर और 7 नवंबर को एलटीटी मुंबई से 12.15 बजे रवाना होगी। अगले दिन 21.15 बजे समस्तीपुर में इसका सफर खत्म होगा। ट्रेन नंबर 01044 साप्ताहिक विशेष 1 नवंबर और 8 नवंबर तक शुक्रवार को 23.20 बजे समस्तीपुर से प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 07.40 बजे एलटीटी मुंबई में इसका सफर खत्म होगा।
Advt.

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 15 January 2025
प्रदेश में हाई स्कूल और हायर सेकंडरी की बोर्ड परीक्षाओं में पेपर की गोपनीयता के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। 2023 में सोशल मीडिया पर…
 15 January 2025
प्रदेश भर के तहसीलदार सोमवार से सामूहिक अवकाश पर हैं। राजस्व अमले के सामूहिक अवकाश का यह पहला मामला नहीं है। पिछले 4 महीने में 3 बार सामूहिक अवकाशों के…
 15 January 2025
भोपाल नगर निगम के बीजेपी और कांग्रेस पार्षदों ने जिस आईएएस के खिलाफ मीटिंग में निंदा प्रस्ताव पास किया, उसे सरकार ने हटा दिया है। अपर आयुक्त निधि सिंह को…
 15 January 2025
मध्यप्रदेश को 1 साल के अंदर एक और एयरपोर्ट मिलेगा। 3 महीने पहले रीवा एयरपोर्ट की शुरुआत के बाद अब सतना एयरपोर्ट भी बनकर तैयार है। एयरपोर्ट 30 करोड़ रुपए…
 15 January 2025
सागर जिले में बीजेपी के विधायकों और नेताओं के बीच तलवारें खिंची हुई हैं। पूर्व मंत्री भूपेन्द्र सिंह, मंत्री गोविंद सिंह राजपूत और खुरई के पूर्व विधायक अरुणोदय चौबे को…
 15 January 2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की कैबिनेट की वर्ष 2025 की दूसरी बैठक आज आयोजित हो रही है। बैठक में चित्रकूट के विकास कार्यों को लेकर विस्तृत चर्चा होगी। मुख्यमंत्री मंत्रियों…
 15 January 2025
भोपाल ग्रामीण के बैरसिया इलाके में सोमवार को एक छात्रा के सीने में विदेशी एयरगन का छर्रा लग गया। छात्रा, जो बीबीए थर्ड ईयर की छात्रा है, कपड़े उठाने के…
 15 January 2025
भोपाल। कार्बन बाजारों में अवसरों का लाभ उठाकर सशक्त मध्य प्रदेश बनाने के लिए बुधवार को भोपाल में पर्यावरण के क्षेत्र में कार्य करने वाले विशेषज्ञ जुटेंगे। डब्ल्यूआरआई इंडिया और मप्र…