समाज में प्रतिभा की कोई कमी नहीं, अवसर मिला तो डॉ. बाबा साहेब ने बनाया दुनिया का सर्वश्रेष्ठ संविधान- मंत्री डॉ. डहरिया

Updated on 12-08-2020 07:41 PM
रायपुर। नगरीय प्रशासन और श्रम मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया ने आज छत्तीसगढ़ की प्रथम सांसद मिनीमाता की 48वीं पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी। डॉ. डहरिया ने इस मौके पर समाज में महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में उत्कृष्ट कार्य के लिए महिलाओं को सम्मानित किया। उन्होंने इस मौके पर कक्षा 10वीं और 12वीं में प्रावीण्य सूची प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया।
उल्लेखनीय है कि मिनीमाता की पुण्यतिथि के अवसर पर न्यू राजेन्द्र नगर स्थित गुरू घासीदास साहित्य एवं संस्कृति अकादमी में समस्त सतनामी समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए। डॉ. डहरिया ने कार्यक्रम के दौरान न्यू राजेन्द्र नगर स्थित दो गार्डनों के सौदर्यीकरण के लिए 1 करोड़ 41 लाख रूपए की घोषणा की। इसमें राजेन्द्र नगर के मोहल्ला गार्डन के सौंदर्यीकरण के लिए 91 लाख रूपए और नरसिंह मण्डल गार्डन के सौंदर्यीकरण के लिए 50 लाख रूपए शामिल है। उन्होंने इस मौके पर सतनामी समाज के भवन के तीसरे मंजिल तक लिफ्ट के लिए 18 लाख 36 हजार रूपए की भी स्वीकृति प्रदान की।
डॉ. डहरिया ने सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि समाज में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, अवसर मिला तो डॉ. भीमराव अंबेडकर ने दुनिया का सर्वश्रेष्ठ संविधान बनाया। उन्होंने कहा कि मिनीमाता तत्कालीन समय में जब समाज में कुरीतियां और सामाजिक बुराईयां व्याप्त थी, उस समय उन्होंने संसद में दलितों, महिलाओं और कमजोर वर्गों के लिए कानून बनाने में अहम योगदान दिया। मंत्री डॉ. डहरिया ने कहा कि मिनीमाता जी के बताए गए रास्तों पर चलकर जनकल्याण के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग और गरीबों के विकास के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। राज्य सरकार छत्तीसगढ़ की अस्मिता की प्रतीक मिनीमाता सहित प्रदेश के महापुरूषोें का सपना पूरा करने की दिशा में काम कर रही है।
कार्यक्रम स्थल पर कार्यक्रम की संयोजक श्रीमती शकुन डहरिया, गुरु घासीदास साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के अध्यक्ष के. पी. खाण्डेय, पूर्व विधायक डोमन लाल कोरसेवाणा सहित डॉ. जे.आर.सोनी, डी. एस. पात्रे, जी. आर.बाघमारे, चेतन चंदेल, सुंदर जोगी, अलखराम चतुर्वेवेदनी, एस.के सोनवानी, अरूण मण्डल, तथा समाज के विशिष्टजन और प्रतिभावान छात्र-छात्राएं एवं उनके पालक इस अवसर पर उपस्थित थे।
मिनीमाता स्मृति दिवस पर घर एवं परिवार की जिम्मेदारियों के साथ-साथ समाज में अलग-अलग क्षेत्रों में महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में उत्कृष्ट कार्य के लिए श्रीमती गिरजा पाटले, श्रीमती छाया भारती, श्रीमती गीता ओगरे, श्रीमती स्वरस्वती राघव, श्रीमती अंजूषा चांदनी, सुश्री नयन अजगल्ले, श्रीमती अमरवतिन भटपहरी, श्रीमती इंदु डहरिया, श्रीमती सुनीता देशलहरे, श्रीमती पुष्पा पाटले, श्रीमती ऊषा चंद्रसेन, श्रीमती राजेश्वरी चांदनी, श्रीमती चमेल रात्रे और श्रीमती द्रोपती पात्रे को शाल, श्रीफल और शील्ड से देकर सम्मानित किया।
स्मृति दिवस पर प्रतिभावान विद्याथिर्यों को शाल, श्रीफल और शील्ड से देकर सम्मानित किया। इनमें हायर सेकेण्डरी स्तर पर प्रावीण्य सूची प्राप्त करने वाले कु. मितलायी ओगरे, मनीष मनहर, कु. सौम्य बंजारे, कु. प्रीति कुर्रे, खिलेश मिर्चे, कु. राजनंदनी आयुषी चेलक, भूपेन्द्र गिरी, कु. मंजू सूर्यवंशी, नीरव जांगडे, हीरा बंजारे, कु. सुरीली चतुर्वेदी, कु. प्रीति जोशी, कु. प्रीति बंजारे, कु. दिव्या सोनवानी, कु. रोपणी रात्रे, कु. रेणूका, कु. हुमानी बंजारे को शाल, श्रीफल और शील्ड से देकर सम्मानित किया। इसी प्रकार हाई स्कूल स्तर पर कु. निकिता दास, वेदप्रकाश मिरी, अजय जांगडे, कु. विदिशा रात्रे, जयप्रकाश बंजारे, कु. लावन्य गिलहरे, कु. लीना ओगरे, कु. तिरूण टंडन, अनुज कुमार बारले, कु. कनिष्का ओगरे, कु. मीनाक्षी कोसरिया, राजेश घृतलहरे, कृ. ज्योति रात्रे, कु. हेमलता गायकवाड़, कु. चंद्रराज मेरीषा, कु. देविक्षा भण्डारी, कु. निधी ढीढी, कु. प्रियंका कोसले, अजय बंजारे, समीर चतुर्वेदी, आदित्य चतुर्वेदी, कु. अंजली भारती, कु. चांदनी जांगडे, कु. विनिशा रात्रे शामिल है।

Advt.

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 01 January 2025
गरियाबंद। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मंशानुसार जिले में अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों का त्वरित निराकरण हो रहा है। इससे दिवंगत शासकीय सेवकों के परिजनों को शासकीय नौकरी का लाभ मिल रहा…
 01 January 2025
बालोद। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. संजय कन्नौजे ने आज जिला पंचायत के सभाकक्ष में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की। डाॅ. कन्नौजे…
 01 January 2025
बालोद । कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल के निर्देशानुसार अपर कलेक्टर चंद्रकांत कौशिक ने जिला मुख्यालय बालोद में स्थित नवीन सर्किट हाउस में बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु आज अपने कक्ष में…
 01 January 2025
रायपुर।  नए वर्ष में प्रदेश के राजनीतिक समीकरण में कई बदलाव देखने को मिलेंगे। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सरकार के मंत्रिमंडल में नए विधायकों को जगह मिलने से नया राजनीतिक…
 01 January 2025
रायपुर ।   नकली पनीर बनाने का बड़ा अड्डा बना हुआ है। खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने लगातार दूसरे दिन बड़ी कार्रवाई करते हुए निमोरा में नकली पनीर…
 01 January 2025
मोहला। छत्तीसगढ़ के मोहला- मानपुर के औंधी धान खरीदी केंद्र में किसानों द्वारा बिक्री के लिए लाई गई धान बिना पर्चे के खरीदी जा रही है। बिना तौल और सत्यापन के…
 01 January 2025
रायपुर।  मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने क्रिकेट खेला। पूज्य शदाणी दरबार तीर्थ, रायपुर में आयोजित वार्षिक खेल उत्सव 2024-25 के समापन समारोह में शामिल हुई। मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा, 30…
 01 January 2025
डोंगरगढ़ । नए साल 2025 के पहले दिन छत्तीसगढ़ के मंदिरों में भारी भीड़ है। डोंगरगढ़ के बम्लेश्वरी मंदिर में 1 लाख से ज्यादा श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचे हैं।31 दिसंबर की…