रायपुर । राजधानी रायपुर के मंदिर हसौद के नारा गांव स्थित विवेकानंद कॉलेज में चोरी हो गई। जानकारी के मुताबिक जब सुबह कॉलेज का स्टाफ पहुंचा तो देखा कि कैंपस के प्रशासनिक भवन में हर तरफ कागज बिखरे हुए हैं। दरवाजों और अलमारी के ताले टूटे हुए थे। प्रिंसिपल के केबिन में तोडफ़ोड़ हुई थी। कॉलेज के पिछले हिस्से के दरवाजे टूटे हुए थे। अलमारी से रुपए तो गायब ही था साथ ही कुछ गोपनीय फाइलें भी गायब थीं। लाइब्रेरी जाकर देखने पर पता चला कि 1500 किताबें भी चोर अपने साथ ले गए हैं। कॉलेज की प्रिंसिपल डॉक्टर एस खान ने बताया कि 2 मार्च की रात को यह घटना उनके कॉलेज में हुआ। 3 मार्च को सुबह उन्हें इस घटना की जानकारी मिली और उन्होंने मंदिर हसौद थाने में इस घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई है।