बिलासपुर । पानी की समस्या को लेकर वार्ड क्रमांक 58 रानी दुर्गावती अटल आवास में रहने वाले लोगो ने विकास भवन में महापौर रामशरण यादव से मुलाकात की उन्होने बताया अटल आवास में मोटर पंप अचानक खराब हो गया है। जिसके कारण पानी नहीं आ रहा। वहीं महिलाओं ने मकान में सिपेज व टूटी खिड़कियों को सुधरवाने की मांग की है। महापौर रामशरण यादव ने जल विभाग के प्रभारी अजय श्रीवासन और इंजीनियर एसके मानिक को तलब कर खराब पंप को सुधारने का निर्देश दिया। वहीं वार्डवासियों को तत्काल पानी का प्रबंध कराने टेंकर भेजने के निर्देश दिए। महापौर के निर्देश पर आधे घंटे बाद पानी का टेंकर पहुंच गया। लोगो ने राहत की सांस ली। महापौर रामशरण यादव ने जल विभाग के अधिकारी के साथ शनिवार को सुबह 10:30 बजे मौके का निरीक्षण कर समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया है। *0 जोन कमिश्नरों को पानी समस्या निराकरण के दिए निर्देश* महापौर रामशरण यादव ने आठों जोन कमिश्नरों को निर्देश दिया हैं कि अपने अपने जोन में वार्डों का निरीक्षण करने और पार्षदों से पूछे की किन-किन जगहों में पानी की समस्या आ रही है। वहीं गर्मी में किन क्षेत्रों में ज्यादा समस्या होती है। पार्षदों और लोगो से मिलने वाली समस्याओं का निराकरण तुरंत करने के निर्देश दिए है। इसके अलावा जहां भी पाईपलाइन टूट फूट गया है। जिससे पीने का पानी सड़क में बहता है। उसे तुरंत सुधारने का निर्देश दिया है।