बुजुर्ग मां को घर में बंद करके चले गए बेटा-बहू, भूख-प्यास से तड़पकर हो गई मौत

Updated on 20-10-2024 11:49 AM
 भोपाल। पति की पेंशन से बेटा और बहू का भरण-पोषण कर रही बुजुर्ग मां ने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि वही उसे भूख-प्यास से तड़पते हुए मरने के लिए घर में बंद कर चले जाएंगे। मानवता को झकझोरकर रख देने वाला यह मामला शनिवार को निशातपुरा थाना की गोया कालोनी में सामने आया।

बंद मकान से दुर्गंध आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घर का ताला तोड़ा, तो अंदर से बुजुर्ग महिला का शव बरामद हुआ। मृतका का बड़ा बेटा पुलिस उपनिरीक्षक है और फिलहाल इंदौर में पदस्थ है। शाम को उसके आने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस दो दिन पहले मां को घर में ताला बंदकर पत्नी-बेटा के साथ लापता हुए छोटे बेटे के बारे में पता लगा रही है।


छोटे बेटे के साथ रहती थी बुजुर्ग महिला


निशातपुरा थाना प्रभारी रूपेश दुबे ने बताया कि 85 वर्षीय ललिता पत्नी स्वर्गीय श्यामनारायण दुबे गोया कॉलोनी में अपने निजी मकान में छोटे बेटे अरुण के साथ रहती थी। विवाहित अरुण का ढाई वर्ष का बेटा भी है। श्यामनारायण दुबे पुलिस में हवलदार थे। मानसिक रूप से कुछ कमजोर अरुण के कोई काम-काज नहीं करने के कारण घर का खर्च भी ललिता देवी को मिलने वाली पति की पेंशन से ही चलता था।

एक बेटे की हो चुकी मौत


उनका सबसे बड़ा पुत्र अजय, इंदौर में अपने परिवार के साथ रहता है। वह उपनिरीक्षक के पद पर पदस्थ है। उनका एक मंझला बेटा अजय भी था। जिसकी एक वर्ष पहले मौत हो गई थी। ललिता देवी वयोवृद्ध होने के साथ ही बीमार भी चल रही थीं। वह अधिकतर समय बिस्तर पर ही रहती थीं। अनुमान है कि समय पर दवा और भोजन-पानी नहीं मिलने के कारण उनकी मौत हो गई।

घर से आ रही थी दुर्गंध


गोया कालोनी में ललिता देवी के घर के दरवाजे में बाहर से ताला लगा हुआ था। शनिवार सुबह घर से तेज दुर्गंध आ रही थी। अनहोनी की आशंका से पड़ोसियों ने पुलिस को फोन किया। पुलिस ने ताला तोड़कर घर में प्रवेश किया, तो ललिता देवी मृत अवस्था में मिलीं। पुलिस ने घटना की सूचना बड़े बेटे अनिल को दी और एफएसएल टीम से घटनास्थल की जांच करवाई। अनिल के आने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस लापता बेटे अरुण का भी पता लगा रही है।
Advt.

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 15 January 2025
प्रदेश में हाई स्कूल और हायर सेकंडरी की बोर्ड परीक्षाओं में पेपर की गोपनीयता के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। 2023 में सोशल मीडिया पर…
 15 January 2025
प्रदेश भर के तहसीलदार सोमवार से सामूहिक अवकाश पर हैं। राजस्व अमले के सामूहिक अवकाश का यह पहला मामला नहीं है। पिछले 4 महीने में 3 बार सामूहिक अवकाशों के…
 15 January 2025
भोपाल नगर निगम के बीजेपी और कांग्रेस पार्षदों ने जिस आईएएस के खिलाफ मीटिंग में निंदा प्रस्ताव पास किया, उसे सरकार ने हटा दिया है। अपर आयुक्त निधि सिंह को…
 15 January 2025
मध्यप्रदेश को 1 साल के अंदर एक और एयरपोर्ट मिलेगा। 3 महीने पहले रीवा एयरपोर्ट की शुरुआत के बाद अब सतना एयरपोर्ट भी बनकर तैयार है। एयरपोर्ट 30 करोड़ रुपए…
 15 January 2025
सागर जिले में बीजेपी के विधायकों और नेताओं के बीच तलवारें खिंची हुई हैं। पूर्व मंत्री भूपेन्द्र सिंह, मंत्री गोविंद सिंह राजपूत और खुरई के पूर्व विधायक अरुणोदय चौबे को…
 15 January 2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की कैबिनेट की वर्ष 2025 की दूसरी बैठक आज आयोजित हो रही है। बैठक में चित्रकूट के विकास कार्यों को लेकर विस्तृत चर्चा होगी। मुख्यमंत्री मंत्रियों…
 15 January 2025
भोपाल ग्रामीण के बैरसिया इलाके में सोमवार को एक छात्रा के सीने में विदेशी एयरगन का छर्रा लग गया। छात्रा, जो बीबीए थर्ड ईयर की छात्रा है, कपड़े उठाने के…
 15 January 2025
भोपाल। कार्बन बाजारों में अवसरों का लाभ उठाकर सशक्त मध्य प्रदेश बनाने के लिए बुधवार को भोपाल में पर्यावरण के क्षेत्र में कार्य करने वाले विशेषज्ञ जुटेंगे। डब्ल्यूआरआई इंडिया और मप्र…