नासा । आने वाले दिनों में एक विशाल तारे में महाविस्फोट की घटना होने जा रही है। इसकी चमक इतनी तेज होगी कि भरे दिन में भी आकाश चमकीला हो जाएगा और देखने वालों की आंखें चौंधिया जाएंगी। खगोल विज्ञान की भाषा में इसे सुपरनोवा इवेंट कहते हैं। यानी एक तारे की मृत्यु। जिस तारे में यह विराट विस्फोट होगा उसका नाम बेटेलजूज है। इस घटना को लेकर नासा समेत दुनिया के कई देशों की दूरबीनें इस पर नजर रखे हुई हैं। असल में सुपरनोवा की घटनाएं सदियों बाद हुआ करती हैं। इस दुर्लभ घटना को अपनी आंखों से देखने के लिए विज्ञानियों को बेसब्री से इंतजार है। बेटेलजूज का विस्फोट सुपरनोवा के कई रहस्यों से पर्दा उठाएगा। इस कारण यह विज्ञानियों के आकर्षण का केंद्र है। अभी इसकी चमक घट-बढ़ रही है। असल में यह मृत्यु की ओर अग्रसर है।