नई दिल्ली। क्रिकेट इतिहास का सबसे रोमांचक मुकाबला, सांसों को रोक देने वाला मुकाबला, जिस मैच में कोई टीम हारी नहीं, मगर एक टीम के सपने फिर भी टूट गए। शायद ही दुनिया को कोई खेल प्रेमी 2019 का वर्ल्ड कप फाइनल भूल पाए। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच हुए ऐतिहासिक मुकाबले में सुपर ओवर में भी दोनों टीम बराबरी पर रही और फिर बाउंड्री की गिनती के आधार पर इंग्लैंड ने खिताब जीत लिया। हार को भुलाना आसान होता है, मगर बिना हारे भी खिताब से चूक जाना एक कांटे की तरह बन जाता है, जो समय समय पर चुभता है। न्यूजीलैंड टीम को आज भी उस चुभन का दर्द होता है, जिसकी एक झलक उस वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड टीम का हिस्सा रहे जिम्मी नीशाम के पोस्ट से साफ झलकी।
14 जुलाई को इंग्लैंड को वर्ल्ड कप विजेता और न्यूजीलैंड को लगातार दूसरी बार उपविजेता बने हुए सालभर हुआ था। इस मौके पर जहां हर कोई इंग्लैंड की जीत और उस फाइनल को याद कर रहा था। वहीं जिम्मी नीशाम ने उस मैच को याद नहीं किया, बल्कि उस दिन अपने कुत्ते के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए कहा कि सालभर पहले आज ही दिन यह उनके घर में आया था। यानी वर्ल्ड कप ट्रॉफी गंवाने वाले दिन नीशाम के घर पर एक नया मेहमान आया था। नीशाम ने सालभर बाद उसके स्वागत को याद किया। उनकी इस पोस्ट से साफ है कि वहां 14 जुलाई को कभी भी वर्ल्ड कप फाइनल की वजह से याद करना नहीं चाहते।