रायपुर। आदिनाथ दिगंबर जैन बड़ा मंदिर (लघु तीर्थ) के विधासागर हाल मालवीय रोड में 22 दिसंबर को सुबह 11.30 बजे दिगंबर जैन परवार समाज के सदस्यों की एक महत्वपूर्ण कोर ग्रुप बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें परवार समाज की सदस्यता फार्म का विमोचन किया गया। साथ ही बैठक में उपस्थित परवार समाज के कोर कमेटी के प्रमुख सदस्यों को सदस्यता फार्म का वितरण कर ज्यादा से ज्यादा सदस्यों को जोड़ने की योजना भी बनाई गई।आज की बैठक में दिगंबर जैन परवार समाज के विस्तार एवं आगामी कार्यक्रमों की रूप रेखा पर विचार विमर्श किया गया। जिसमें दिगंबर जैन मुनि साधु संतों का प्रवेश एवं विहार हेतु टीम का गठन करना, परवार समाज के सदस्यों को ज्यादा से ज्यादा जोड़ कर सदस्यता फार्म सभी से भरवाना, परवार समाज की परिचय पुस्तिका का प्रकाशन डिजिटल डायरी का निर्माण करना,परवार समाज का वार्षिक सपरिवार मिलन समारोह आयोजित करना,आदि विषयों पर चर्चा की गई।बैठक में रायपुर के लाभांडी दिगंबर जैन मंदिर में बड़ी चोरी की कड़ी निंदा की गई
लाभांडी क्षेत्र स्थित पद्मप्रभ दिगंबर जैन मंदिर में चोरों ने बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया है। घटना में चोरों ने करीब 10 लाख रुपये से अधिक के कीमती आभूषण, कलश और अन्य लोगों पूजनीय वस्तुएं चुरा ली हैं। मंदिर में भगवान की मूर्ति को छोड़कर चोरों ने सबकुछ पार कर दिया हैं। चोरों ने जैन मंदिर में मूलनायक का स्वर्ण पॉलिस छत्र, 5 पंचमेरू, 8 अष्टप्रिहार्य, चांदी की 2 बड़ी थाली, चांदी के 9 अभिषेक कलश, चांदी के 6 शांतिधारा झारी, एक स्वर्ण कलश, चार छत्र चांदी, दो चांदी भाली, तीन आशिका, 5 चांदी की छोटी प्लेट, एक चांदी का लोटा, चांदी की एक गुंडी, चांदी की एक बड़ी गंजी, चांदी की एक चम्मच और अन्य सामग्री चोरी की है। इस घटना से जैन समुदाय में आक्रोश और गहरा दुख है। यह पहली बार नहीं है जब चोरों ने धार्मिक स्थलों को निशाना बनाया है। बैठक के माध्यम से प्रशासन से जल्द से जल्द चोरों को पकड़ने और चोरी किए गए सामान को बरामद करके अपराधियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की मांग की है। एवं शहर के सभी मंदिरो की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु योजना बनाने हेतु भी विचार विमर्श किया गया।
आज की बैठक में इंद्र कुमार जैन, प्रीतम जैन, महेंद्र बांझल, रमेश जैन, महेंद्र जैन, राकेश जैन, अजीत जैन,शैलेन्द्र जैन संजय नायक,विपुल जैन अमिताभ जैन,नरेश जैन, शिशिर जैन,विज्ञान जैन, नवीन मोदी, गिरीश जैन, राजेंद्र जैन, श्रद्धेय जैन, रानु जैन, संदीप जैन, सुजीत जैन, प्रणीत जैन विशेष रूप से उपस्थित हुए।