बिलासपुर-
कोटा पुलिस ने मोटरसायकल चोरी के आरोपी को पेन्ड्रा से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पहले तो पीड़ित को नौकरी लगाने के लिए कोटा बुलाया। इसके बाद उसकी मोटरसायकल और मोबाइल छीनकर फरार हो गया। शिकायत के बाद कोटा पुलिस ने गहन छानबीन के बाद आरोपी को उसके ही घर में धर दबोचा कोटा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम सल्का थाना तखतपुर निवासी वेदप्रकाश ने थाना पहुंचकर बताया कि पेन्ड्रा निवासी कृतिक कमार ने उसके साथ लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है। अपनी शिकायत में वेद प्रकाश यादव ने बताया कि पेन्ड्रा निवासी कृतिक कुमार जायसवाल से उसकी मुलाकात कोटा में हुई थी। कृतिक कुमार ने उसे बजाज फायनेन्स में नौकरी लगाने का आश्वासन दिया। दोनों मुलाकात के दौरान एक दूसरे को मोबाइल नम्बर भी दिया।