कोरबा’’ स्वच्छता का जादू ’’ आई.ई.सी. कैम्पेन के तहत आज बुधवारी बाजार में स्वच्छता आई.ई.सी. कैम्पेन चलाया गया। महापौर राजकिशोर प्रसाद ने पहुंचकर साफ-सफाई कार्यो का जायजा लिया तथा कैम्पेन में अपनी सहभागिता दी। उन्होने स्वच्छता संदेशों से संबंधित संदेशों के पम्पलेट वितरित किए तथा साफ-सफाई के प्रति जागरूक रहने का आव्हान नागरिकों से किया।
भारत सरकार द्वारा ’’ स्वच्छता का जादू ’’ आई.ई.सी.कैम्पेन लाच किया गया है, इसके अंतर्गत निगम द्वारा सार्वजनिक स्थलों, जल स्त्रोतों, बोरवेल पाइंट एवं शौचालयों आदि में वृहद स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। आज यह अभियान बुधवारी बाजार में चलाया गया तथा विशेष साफ-सफाई के कार्य किए जाने के साथ ही बुधवारी व कांशीनगर बस्ती में स्वच्छता के प्रति जनजागरूकता का कार्य सम्पन्न कराया गया। महापौर राजकिशोर प्रसाद ने इस मौके पर पहुंचकर सफाई मित्रों द्वारा किए जा रहे साफ-सफाई कार्यो का जायजा लिया तथा उनका आवश्यक मार्गदर्शन किया। उन्होने समीपस्थ बस्तियों में डोर-टू-डोर भ्रमण कर स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 तथा स्वच्छता संदेशों के संबंध में पम्पलेटों का वितरण कर वहां के नागरिकों से साफ-सफाई के प्रति सजग रहने, अपने बस्ती, मोहल्ले को साफ-सुथरा रखने, निगम द्वारा चलाए जा रहे इस कैम्पेन में अपनी सहभागिता देने का आग्रह किया। उन्होने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि वे घरों से निकले हुए सूखे व गीले कचरे को पृथक-पृथक डस्टबिन में रखें तथा डोर-टू-डोर अपशिष्ट संग्रहण हेतु आने वाली स्वच्छता दीदियों व सफाईमित्रों के रिक्शे में ही कचरे को दें, सार्वजनिक स्थानों, सड़क, नाली, चौक-चौराहों आदि पर कचरा न डालें। आज इस अभियान में मेयर इन काउंसिल सदस्य सुखसागर निर्मलकर, कार्यपालन अभियंता आर.के.चौबे, स्वास्थ्य अधिकारी व्ही.के.सारस्वत एवं डॉ.संजय तिवारी, सुनील वर्मा, सहायक अभियंता एच.आर.बघेल, शिल्पा राठौर सहित स्वच्छता कमाण्डों, सफाईमित्रों व वार्ड के नागरिकों ने अभियान में अपनी सहभागिता दी।
*विभिन्न स्थानों पर चलाया जाएगा कैम्पेन
निर्धारित कार्ययोजना के अनुसार 08 मार्च को गारवेज वेनखेल पाइंट का उन्मूलन एवं सौदंर्यीकरण अंतर्गत रविशंकर शुक्लनगर में अभियान संचालित होगा। 09 मार्च को तालाबों की सफाई के तहत पोड़ीबहार तालाब में विशेष साफ-सफाई का कार्य किया जाएगा। 10 मार्च को लैण्डफिल क्षेत्र की सफाई व सभी एस.एल.आर.एम.सेंटरों की सफाई अंतर्गत निगम के सभी क्षेत्र में इन स्थलों की विशेष सफाई का कार्य होगा तथा 11 मार्च को नया बस स्टैण्ड, 12 मार्च स्मृति उद्यान में सफाई अभियान संचालित होगा। 05 मार्च से 19 मार्च तक निगम के समस्त जोन में खुले प्लाट एवं सड़कों पर बिखरे मलवे की सफाई होगी, वहीं 11 मार्च से 15 मार्च तक समस्त सामुदायिक व सार्वजनिक शौचालयों की विशेष साफ-सफाई का कार्य किया जाएगा।
*कैम्पेन में सहभागिता देने निगम की अपील
नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा जनप्रतिनिधियों, सामाजिक, धार्मिक व स्वयंसेवी संगठनों तथा आमनागरिकों से अपील की गई है कि वे निगम द्वारा चलाए जा रहे इस महत्वपूर्ण कैम्पेन में अपनी सहभागिता व सहयोग प्रदान करें। इसके तहत अपने आसपास के धार्मिक स्थलों, मोहल्ले के उद्यानों, सामुदायिक भवनों व परिसरों, बस स्टैण्ड, बस स्टाप, जलस्त्रोत, तालाब, नदी किनारा व सार्वजनिक स्थानों में स्वच्छता अभियान चलाएं तथा कार्य के वीडियो व फोटो निगम को प्रेषित करें।