बिलासपुर-जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जिसमे विधायक के लेटर पैड को गलत तरीके से उपयोग किया जा रहा था.सूत्रों की माने तो ये खेल काफी दिनों से चल रहा था, जिसे जिला पंचायत का एक बाबू अंजाम दे रहा था वही इस पूरे मामले के खुलासे के बाद जिला पंचायत सीईओ ने पदस्थ बाबू को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। साथ ही विभागीय जांच के आदेश भी दिए गए हैं।
जानकारी के मुताबिक विधायक शैलेष पांडेय के नाम पर जिला पंचायत बिलासपुर में पदस्थ बाबू तेजराम कैवर्त ने एक फर्जी लेटर पैड तैयार करा लिया। क्लर्क तेजराम कैवर्त आवक-जावक विभाग में पदस्थ था। वह इस विधायक के लेटर पैड के जरिए प्रस्ताव भेजा करता था और फिर काम स्वीकृत कराने की आड़ में उगाही किया करता था।
इस मामले के सामने आने के बाद जिला पंचायत सीईओ ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बाबू को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर मामले की जांच की जा रही है कि अब तक उसने कितने लोगों से उगाही की है और कितनी रकम डकार चुका है।