एम्स्टर्डम डच सिंहासन की उत्तराधिकारी और नीदरलैंड की प्रिंसेस ऐमालिया ने उन्हें मिलने वाला 14 करोड़ का सालाना भत्ता लेने से इनकार कर दिया है। ऐमालिया ने कहा है कि वह 7 दिसंबर 2021 को 18 साल की हो जाएंगी और कानून के मुताबिक, उन्हें भत्ता मिलेगा लेकिन इसे लेने में वह तब तक असहज हैं, जब तक वे इसके बदले में कुछ नहीं करतीं। ऐमालिया ने फैसले की जानकारी डच प्रधानमंत्री मार्क रूट को पत्र के जरिए दी है।
उन्होंने कहा है कि यह कठिन समय है खासकर कोरोना के बीत छात्रों के लिए। इसलिए कॉलेज पूरा करने से पहले वह विरासत के तौर पर मिले इस अधिकार का त्याग करती हैं। ऐमालिया नीदरलैंड के राजा एलेक्जेंडर की बड़ी बेटी हैं। हाल ही में उन्होंने अपना हाईस्कूल ग्रैजुएशन पूरा किया है। डच मीडिया समूह के मुताबिक, उन्हें भत्ते में बतौर आय 11 करोड़ और राजपरिवार के सदस्य को खर्च के लिए 2.6 करोड़ मिलते हैं।