कोरबा तुलसी नगर नहर से बहे 8 वर्षीय बालक का शव तीसरे दिन जांजगीर चाम्पा जिला के बिर्रा नहर में मिला है। इकलौते बेटे की मौत के बाद परिवार पर दुखो का पहाड़ टूट गया है। तुलसीनगर के तीन छोटे छोटे बच्चे शुक्रवार को नहर किनारे घूमने गये थे।इस दौरान अनिल अग्रवाल का 8 वर्षीय पुत्र ने नहर में हाथ पैर धोने की ज़िद्द की और कपड़ा निकालकर नहर में उतरने लगा नहर में उतरने के दौरान पैर फिसला और फिसलकर गिर गया। दो बच्चे जो नहर किनारे बैठे थे वे दोनों कुछ कर पाते की देखते ही देखते वह पानी मे बह गया। घटना की सूचना के बाद परिवार जनों ने पुलिस को जानकारी दी। सूचना के आधार पर पुलिस नहर में खोजबीन शुरू की थी। आखिरकार जांजगीर जिले के बिर्रा नहर में बालक का शव को बरामद किया है। जानकारी के मुताबिक परिवार में मृत बालक एकलौता था। इकलौते बेटे की मौत के बाद परिवार शोक में डूब गया है।