वॉशिंगटन। अमेरिका की एक महिला फेडरल जज एस्थर सालस के पति और बेटे पर गोली चलाने वाले मामले में, खुद को एंटी-फेमिनिस्ट (महिला विरोधी) बताने वाले संदिग्ध आरोपी वकील की मौत हो गई है। घटनास्थल से दो घंटे की दूरी पर स्थित एक जगह से उसकी डेड बॉडी बरामद हुई है। अधिकारियों ने आशंका जताई है कि उसने खुद को गोली मारकर अपनी जान ले ली है। उल्लेखनीय है कि महिला जज एस्थर सालस के घर में घुसकर उनके बेटे और पति को गोली मार दी गई थी, जिसमें उनके बेटे की मौत हो गई थी और पति बुरी तरह से जख्मी हो गए थे। गोलीबारी में महिला जज को कोई हानि नहीं पहुंची है। एफबीआई, यूएस मार्शल सर्विस और स्थानीय प्रशासन मामले की जांच कर रहा है। एफबीआइ और न्यू जर्सी स्थित यूएस अटॉर्नी के कार्यालय ने संदिग्ध की पहचान रॉय डेन हॉलैंडर के रूप में की है। जज एस्थर नौ साल से न्यू जर्सी में डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में जज के पद पर काम कर रही हैं। इससे पहले वो मजिस्ट्रेट जज के रूप में पांच साल तक अपनी सेवा दे चुकी हैं, जबकि उससे भी पहले फेडरल पब्लिक डिफेंडर के तौर पर नौ साल काम कर चुकी हैं। वह न्यू जर्सी में फेडरल बेंच पर सेवा देने वाली पहली हिस्पैनिक (लैटिन) महिला हैं।