अमेरिका का बाइडेन प्रशासन ने शिनजियांग में उइगर मुस्लिम और अल्पसंख्यकों के खिलाफ चीन की कार्रवाई को जनसंहार करार दिया है। बाइडेन प्रशान ने मंगलवार को ह्यूमन राइट्स प्रैक्टिस : चीन नाम की एक रिपोर्ट रिलीज की। इसमें कहा गया है कि शिनजियांग में मुस्लिम उइगर, अन्य जातीय, धार्मिक अल्पसंख्यकों और मानवता के खिलाफ नरसंहार और अपराध बीते कई वर्षों में बढ़े हैं।
ट्रंप प्रशासन
ने भी
सख्त कदम
उठाए थे
इससे पहले अमेरिका के पूर्व विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो ने कहा था कि चीन की अल्पसंख्यकों और मुस्लिमों पर नीतियां जनसंहार करने के समान हैं। इसके साथ ही सत्ता से बाहर जाने से पहले पोम्पिओ ने चीन पर नए प्रतिबंध भी लगा दिए थे।