यांगून म्यांमार में सैन्य तख्तापलट के 63 दिन बाद भी प्रदर्शन जारी हैं, जिन्हें रोकने के लिए सेना फायरिंग के साथ-साथ एयरस्ट्राइक भी कर रही है। इनकी चपेट में आकर अब तक 550 के करीब मौतें हो चुकी हैं। जबकि 10 हजार से ज्यादा लोग देश छोड़ चुके हैं।
इस बीच म्यांमार बॉर्डर के करीब थाईलैंड के बौद्ध भिक्षुओं ने पहाड़ खोदकर बंकर बनाने शुरू कर दिए हैं, ताकि गंभीर स्थिति में वहां छिपकर अपनी जा बचा सकें। दरअसल, एयरस्ट्राइक के बाद हजारों लोग थाईलैंड की ओर पलायन कर रहे हैं और बॉर्डर के पास छिपे हैं। भिक्षुओं को डर है कि उनकी तलाश में म्यांमार की सेना कभी भी एयरस्ट्राइक कर सकती है।