बिलासपुर । ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष तैयब हुसैन ने 3 सदस्यीय कांग्रेस कमेटी के सामने विधायक के साथ अपमान मामले में अपना बयान पेश किया।टीम के सामने बयान रखने के बाद तैयब हुसैन पत्रकारों से बातचीत की। तैय्यब ने बताया कि मैं कांग्रेस का जिम्मेदार कार्यकर्ता हूं। ऊंचा नीचा समझता हूं।
विधायक के साथ इस प्रकार का व्यवहार किए जाने का सवाल ही नहीं उठता है। तैय्यब ने बताया कि जिस समय की यह घटना बताई जा रही है उस समय वरिष्ठ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के अलावा पत्रकार जगत के लोग भी उपस्थित थे। यदि इस प्रकार की कुछ घटना होती तो निश्चित रूप से कुछ न कुछ कहीं न कहीं वीडियो जरूर होता। सच्ची बात तो यह है कि मैंने कालर पकड़ा ही नहीं हूं, अपना पक्ष की कमेटी के सामने भी रख दिया है। कमेटी द्वारा पूछे गए सवाल को लेकर तैय्यब हुसैन ने कहा यह मामला बंद कमरे का है। मेरे पक्ष को पीसीसी के सामने रखा जाएगा। मुझे पूरी उम्मीद है कि न्याय जरूर मिलेगा।