मुंबई । भारतीय शेयर बाजार में शुक्रवार को चौतरफा बिकवाली के दबाव के कारण प्रमुख सूचकांक लगातार चौथे दिन गिरावट के साथ बंद हुए। ऑटो, बैंकिंग, वित्त समेत ज्यादातर सेक्टरों के शेयरों में बिकवाली रही। सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए। मुनाफावसूली हावी होने से घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली के भारी दबाव के कारण पूरे सत्र के दौरान उतार-चढ़ाव का दौर बना रहा। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को बीएसई के 30 शेयरों वाले संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 515.40 अंक की तेजी के साथ 52,059.70 पर खुला और 609.83 अंक उछलकर 52,235.97 पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का निफ्टी भी 135.90 अंक की बढ़त के साथ 15,299.20 पर खुला और 151.40 अंक की बढ़त के साथ 15,314.70 की रिकार्ड ऊंचाई पर बंद हुआ। मंगलवार को सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 322.33 अंक की बढ़त के साथ 52,476.46 पर खुला और 49.96 अंक की मामूली गिरावट के साथ 52,104.17 पर बंद हुआ। निफ्टी 108.40 अंक बढ़कर 15,423.10 पर खुला और 1.25 अंक की हल्की गिरावट के साथ 15,313.45 पर बंद हुआ।
बुधवार को सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 310.50 अंक की गिरावट के साथ 51,793.67 पर खुला और 400.34 अंक की गिरावट के साथ 51,703.83 पर बंद हुआ। निफ्टी 74.35 अंक नीचे 15,239.10 पर खुला और 104.55 अंक टूटकर 15,208.90 पर बंद हुआ। गुरुवार को सेंसेक्स 61.08 अंक की तेजी के साथ 51,764.91 पर खुला और 379.14 अंक टूटकर 51,324.69 पर बंद हुआ। निफ्टी 18.20 अंक बढ़कर 15,227.10 पर खुला और 89.95 अंक की गिरावट के साथ 15,118.95 पर बंद हुआ। शुक्रवार को सेंसेक्स 281.86 अंक की गिरावट के साथ 51,042.83 पर खुला और 434.93 अंक की गिरावट के साथ 50,889.76 पर बंद हुआ। निफ्टी 87.25 अंक की गिरावट के साथ 15,031.70 पर खुला और 137.20 अंक की गिरावट के साथ 14,981.75 पर बंद हुआ।