रायपुर । राजधानी रायपुर में बैंक से नगदी रकम चोरी करने वाले आरोपी एन.कृष्णा राजू रेड्डी को पुलिस गिरफ्तार किया है। मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि प्रार्थी सलिल शुक्ला के द्वारा थाना मौदहापारा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा जयस्तंभ चौक रायपुर में सहायक महाप्रबंधक के पद पदस्थ है। 19 फरवरी को दोपहर के समय कैश लेन देन काउंटर नं 1 के हेड केशियर श्री राजेश गायधने ने प्रार्थी के चैम्बर में आकर बताया कि कार्य के दौरान इन्होंने पाया कि 2,50,000 रूपये कम है, तब तुरंत काउंटर नं. 1 में उपस्थित जमा खाता धारक से पूछताछ कर शाखा के सीसी टीव्ही. फुटेज की पड़ताल की गयी जिसमें पाया गया कि एक अज्ञात व्यक्ति जो पीले रंग का शर्ट और हल्के नीले रंग का जींस व सिर में हल्के नीले रंग की टोपी पहना हुआ था दोपहर के समय 3 बजे केश लेन देन काउंटर नं 1 के टेबल में रखे 500 रुपए नोट के 500 नग कुल 2,50,000 रूपये को चोरी कर ले गया है। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना मौदहापारा में अपराध क्रमांक 30/21 धारा 379 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।