बिलासपुर । पूरे प्रदेश में समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी हो रही है लेकिन बारदाने की कमी होने के कारण अधिकांश धान खरीदी केंद्रों में धान की खरीदी नही हो पा रही है। बतां दें कि प्रदेश सरकार द्वारा शुरुवाती दिनों में बारदाने के लिए 60-40 रेसियो रखा गया था जिसमे 60 प्रतिशत बारदाना किसानों को उपलब्ध कराना होगा और 40 प्रतिशत बारदाना सरकार मुहैया कराएगी। लेकिन बारदाने की किल्लत होने के कारण राज्य सरकार ने नियमो में संसोधन करते हुए 70-30 का रेसियो कर दिया जिसमें अब किसान 70 प्रतिशत बारदाने लगाएगी और शासन सिर्फ 30 प्रतिशत बारदाना उपलब्ध कराएगी जिसके कारण किसानों के सामने समस्या उतपन्न हो रही है किसान बारदानों के लिए जगह जगह भटक रहे है। वहीं इस मामले में बिलासपुर सांसद ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य में कांग्रेस की सरकार बनी है जब कहीं अच्छा होता है तो अपनी पीठ थपथपाती है और कहीं बुरा होता है उसके लिए केंद्र सरकार को दोषी बताते है 15 सालो तक रमन सिंह की सरकार रही कभी भी बारदाने की समस्या नही हुई। शुरू में 2003 से 2010 तक जब राज्य में बीजेपी की सरकार थी तब हमने कभी नही कहा कि केंद्र सरकार हमे बारदाना नही दे रही है।बारदाना राज्य सरकार को उपलब्ध कराना है अपने पैसे से राज्य सरकार बारदाना खरीदती है और किसानों को उपलब्ध कराती है आपने विधानसभा में बयान में कहा कि हमने 3 लाख गठान का ऑर्डर दिया है और वो हमको मिल जाएगी बारदाने की कमी नही होगी। लेकिन अभी सिर्फ एक लाख गठान ही खरीद पायी है सरकार ही फेल हुई है बारदाना उपलब्ध कराने में। राज्य की कांग्रेस सरकार किसानों के साथ अन्याय कर रही है किसानों का धान खरीदने में फेल हो रही है। गिरदावली करके किसानों के रकबे किसके कहने पर काटे। जिन किसानों ने दोनों हाथों से आशीर्वाद देकर भारी बहुमत से राज्य में कांग्रेस की सरकार बनाई आज वही कांग्रेस सरकार इन किसानों के साथ अन्याय कर रही है।