कोरबा इस मौके पर महापौर राजकिशोर प्रसाद ने कहा कि राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के द्वारा मुझे निगम क्षेत्र के विकास के लिए निरंतर मार्गदर्शन प्रदान किया जा रहा है। निगम क्षेत्र के सभी वार्ड व बस्तियों के साथ-साथ कोरबा शहर का निरंतर विकास किया जाएगा तथा विकास की यह गति लगातार जारी रहेगी। उन्होने कहा कि अभी परसों ही पौने 05 करोड़ रूपये के सड़क नवीनीकरण के कार्यो का शुभारंभ राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल के द्वारा किया गया है तथा जल्द ही करोड़ों रूपये के विकास कार्य प्रारंभ होने जा रहे हैं। कल भी वार्ड क्र. 15 में तीन विकास कार्य प्रारंभ कराए गए हैं।
भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान मेयर इन काउंसिल सदस्य सपना चौहान, संतोष राठौर, पार्षद धनसाय साहू, एल्डरमेन एस.मूर्ति, पूर्व पार्षद रामगोपाल यादव, रघुवर ठाकुर, शेषनारायण पाण्डेय, चन्द्रकुमार पाण्डेय, संतोष आदित्य, अनिल आदित्य, अमित आदित्य, रामकुमार चन्द्रा, लक्ष्मी पटेल, मंदाकिनी चन्द्रा, सुनीता केंवट, विजय आदित्य, शिवनारायण श्रीवास, रितेश कुमार कुर्रे आदि के साथ अन्य नागरिकगण उपस्थित थे।