कोरबा प्रेस क्लब द्वारा आयोजित स्व. केशवलाल मेहता स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता का दूसरा सेमीफायनल मैच एसईसीएल कुसमुण्डा व एसपी इलेवन के मध्य खेला गया, जिसमें कुसमुण्डा इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की एसईसीएल कुसमुण्डा की ओर से बल्लेबाज कृष्णा ने सर्वाधिक 31 रनों की पारी खेली। निर्धारित 15 ओवरों में एसईसीएल कुसमुण्डा की टीम 100 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। एसपी इलेवन की तरफ से प्रीतम ने 3 विकेट लिए। 101 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी एसपी इलेवन ने महज 5 ओवरों में बिना विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। एसपी इलेवन की तरफ से बल्लेबाज संजय कुर्रे ने 10छक्के व 2 चौके की मदद से 25 बाल में सर्वाधिक 72 रन बनाए। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार संजय को दिया गया।
मैच में बिलासपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक रतनलाल डांगी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। उन्होंने अपने संक्षिप्त उद्बोधन में कोरबा प्रेस क्लब के आयोजन को सराहा। मैच में पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा छत्तीसगढ़ कांट्रेक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी, प्रेस क्लब के संरक्षक कमलेश यादव, वरिष्ठ पत्रकार वेदप्रकाश मित्तल, राकेश श्रीवास्तव अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने भी आयोजन की सराहना की। मैच के दौरान बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे। मैच में अंपायर के भूमिका करतार सिंग और भुनेश्वर कश्यप ने निभाई। जबकि स्कोरर आलोक और कॉमेंट्री वेद यादव ने की