इस्लामाबाद । पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के ड्राइवर ने सऊदी अरब की अमीर महिला व्यापारी से शादी कर ली है। इसका दावा करने वाली पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। ट्वीट वीडियो पर शादी के पक्ष और विपक्ष में प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। एक ओर लोग इसे प्यार की मिसाल बता रहे हैं। वहीं दूसरी ओर वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है, कि यह अरब के किसी शादी की क्लिप है। कुछ लोगों का मानना है कि वीडियो एक फेक मैसेज के साथ शेयर किया जा रहा है। वहीं वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों ने प्रधानमंत्री इमरान पर तंज कसना शुरू कर दिया है। वीडियों में दावा किया गया हैं कि महिला सऊदी की सबसे अमीर व्यापारी साहू बिंत अब्दुल्लाह अल महबूब है। साहू के पास मक्का और मदीना के साथ फ्रांस और दूसरे देशों में होटलों सहित कई संपत्ति हैं। उनकी कुल संपत्ति 8 अरब डॉलर आंकी गई है। जिस शख्स से सगाई करती दिख रही हैं, वह पाकिस्तानी मूल का ड्राइवर बताया जा रहा है।
हालांकि, वीडियो के बारे में यह स्पष्ट राय नहीं है कि यह घटना सच है या नहीं? कई वेबसाइट्स पर भी दावा किया गया है,कि यह वीडियो दो अरबी नागरिकों की शादी का है, उसमें दिख रही महिला सऊदी की अमीर व्यापारी नहीं है। वीडियो के सामने आने के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान लोगों के निशाने पर आ गए हैं। दरअसल, इमरान की पुरानी तस्वीर शेयर की जा रही है जिसमें वह सऊदी प्रिंस के लिए गाड़ी चलाते दिख रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोग पाकिस्तान और सऊदी अरब के बिगड़े संबंधों को लेकर फिकरे कस रहे हैं। पिछले दिनों सऊदी अरब ने पाकिस्तान को नया कर्ज देने से मना कर दिया और पूर्व में लिए गए कर्ज की वापसी करने को भी कहा है। इसके बाद से अरबों डॉलर का कर्ज चुकाने को लेकर इमरान सरकार दबाव में आ गई है।