हैदराबाद। अनुभवी महिला बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने फिर से अभ्यास शुरु कर दिया है। कोरोना वायरस महामारी के कारण वह मार्च से ही अपने घर पर ही थीं। अब साइना के कुछ समय के अंदर ही भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के राष्ट्रीय बैडमिंटन शिविर से जुड़ने की उम्मीद है। साइना ओलंपिक पदक के उन आठ दावेदारों में शामिल है जिन्हें साई ने एक अगस्त को तेलंगाना सरकार की अनुमति के बाद ही सात अगस्त से ट्रेनिंग शुरू करने की अनुमति दी थी। साइना अभी पारूपल्ली कश्यप और 2014 राष्ट्रमंडल खेलों के कांस्य पदक विजेता आरएमवी गुरुसाईदत्त के साथ गोपीचंद अकादमी के करीब एक अलग केंद्र में अभ्यास कर रही हैं। राष्ट्रमंडल खेलों के पूर्व चैंपियन कश्यप ने कहा, ‘हम एक हफ्ते से गोपीचंद अकादमी के समीप केंद्र में ट्रेनिंग कर रहे हैं। यह छोटा केंद्र है। हमने बेसिक्स के साथ शुरुआत की है क्योंकि हम लंबे समय के बाद कोर्ट पर उतरे हैं।' वहीं विश्व के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत भी इस हफ्ते अभ्सास शुरू करेंगे। कश्यप से कहा, ‘आठ खिलाड़ियों में से चिराग, सात्विक और अश्विनी हैदराबाद में नहीं हैं तो फिलहाल चार या पांच खिलाड़ी ही ट्रेनिंग करेंगे। वहां नौ कोर्ट हैं और खिलाड़ी आम तौर पर एक या दो घंटे ही अभ्यास करते हैं इसलिए मुझे लगता है कि कुछ और खिलाड़ी गोपीचंद अकादमी में ट्रेनिंग कर सकते हैं।'