कोरबा साउथ इस्टर्न कोलफिल्ड लिमिटेड (एसईसीएल) में अनुबंध के आधार पर सलाहकार (सचिव) रखे जाएंगे। कंपनी ने इसके लिए सर्कुलर भी जारी कर दिया। सेवानिवृत अधिकारियों को प्राथमिकता दी गई है, पर स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेने वाले अधिकारियों को इससे बाहर रखा गया है।
कोल इंडिया लिमिटेड के बाद अब एसईसीएल ने भी अनुबंध के आधार पर सलाहकार (सचिव) रखने का निर्णय लिया है। योग्य अभ्यर्थियों से 20 जनवरी तक आवेदन मांगा है। कंपनी के महाप्रबंधक (अधिकारी- स्थापना विभाग) ने सर्कुलर जारी कर कहा है कि एसईसीएल समेत कोल इंडिया के किसी भी कंपनी या सार्वजनिक उपक्रम से सेवानिवृत्त अधिकारी इस पद के लिए दावेदारी कर सकता है। इसके लिए उम्र से संबंधित दस्तावेज, सेवानिवृत नोटिस व अनुभव प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। सबसे खास बात यह है कि कोल इंडिया के निचले ग्रेड इ- दो ग्रेड तक अधिकारियों को अवसर दिया गया है। इसके साथ ही राज्य शासन, केंद्र व अन्य सार्वजनिक उपक्रम के अधिकारी को भी दावेदारी करने अवसर दिया गया है। पूर्णकालिक सलाहकार एसईसीएल के सीएमडी, निदेशक, चीफ विजिलेंस आफिसर व विभागाध्यक्ष को जरूरत के मुताबिक प्रतिदिन अपनी सलाह देंगे। इस पद के लिए के लिए केवल ग्रेजुएट होने की योग्यता मांगी है। बताया जा रहा है कि इस पद के लिए कई अधिकारियों दावेदारी जताएंगे। हालांकि अंतिम स्थिति 20 जनवरी को आवेदन जमा होने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी।
कंपनी के महाप्रबंधक ने अपने सर्कुलर में नियुक्त अधिकारी के वेतनमान भी निर्धारित कर दिया है। इसमें कोल इंडिया से सेवानिवृत हुए अधिकारियों का ग्रेड अनुसार वेतन दिया जाएगा। इ-दो ग्रेड के अधिकारी को 37500, इ-तीन ग्रेड में 45 हजार, इ-चार में 52500, इ-पांच में 60 हजार, इ-छह में 75 हजार, इ-सात में 90 हजार व इ- आठ में एक लाख पांच हजार राशि प्रदान की जाएगी। इसके अलावा कोई अन्य भत्ता नहीं दिया जाएगा। केवल मेडिकल, छुट्टी, टीए-डीए कोल इंडिया के नियम के तहत प्रदान किया जाएगा।
कंपनी ने पूर्णकालिक सलाहकार की समयावधि न्यूतनम छह माह रखी है। कार्य संतुष्टिपूर्ण होने पर पुन: छह माह के लिए वृद्धि की जाएगी और अधिकतम दो वर्ष तक ही रखा जाएगा। इसके लिए पांच वर्ष काअनुभव मांगते हुए कहा है कि सलाहकार को सचिव पद का दायित्व निभाने का अनुभव कोल इंडिया या अन्य सार्वजनिक उपक्रम के नियमानुसार संभालने का अनुभव होना चाहिए। इसके साथ न्यूनतम आयु सीमा 60 व अधिकतम 65 वर्ष रखी गई है।
पूर्णकालिक सलाहकार के काम से कंपनी के अधिकारी संतुष्ट नहीं होंगे, तो उन्हें एक माह की नोटिस देकर कार्यमुक्त किया जा सकता है। इसके साथ कोल इंडिया के सभी नियम कायदे भी लागू रहेंगे। एसईसीएल मुख्यालय समेत सभी एरिया में काम करने की भी जिम्मेदारी सलाहकार को सौंपी जा सकती है।