मुंबई । भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के महाप्रबंधक पद से सबा करीम ने इस्तीफा दे दिया है। करीब महाप्रबंधक (क्रिकेट संचालन) के पद पर थे और उन्होंने अचानक क्यों इस्तीफा दिया अभी इसके कारण पता नहीं हैं उनकी जगह अभी किसी को नियुक्त भी नहीं किया गया है। करीम दिसंबर 2017 में बोर्ड में आए थे। वह तत्कालीन सीईओ राहुल जोहरी के साथ मिलकर नियुक्तियों की अध्यक्षता कर रहे थे।
बोर्ड ने हाल ही में जोहरी का इस्तीफा भी स्वीकार कर लिया था जबकि जोहरी ने करीब सात महीने पहले दिसंबर में ही इस्तीफा दे दिया था। जोहरी 2016 में बोर्ड से जुड़े थे, जिनका करार 2021 तक था।
सबा करीम पूर्व क्रिकेटर और चयनकर्ता रहे हैं। उन्होंने अपने करियर में एक टेस्ट और 34 एकदिवसीय मैच खेले हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट की बात करें तो उन्होंने 120 मैच खेलकर 22 शतक और 33 अर्धशतकों की सहायता से 7310 रन बनाये हैं।