पेइचिंग। मंगल ग्रह पर उतरे चांद के रोवर झुरोंग ने पहली तस्वीरें भेजी हैं। चाइना ने रोवर के फ्रंट व्यू की यह उटतस्वीरें शेयर की हैं। इन ब्लैक ऐंड वाइट तस्वीरों में उटोपिया प्लेनिशिया दिख रहा है जहां रोवर उतरा है। दूसरी तस्वीर में स्पेसक्राफ्ट के पीछे का हिस्सा दिख रहा है। यह रंगीन तस्वीर है और इसमें खुले हुए सोलर पैनल और ऐंटेना नजर आ रहे हैं। पिछले साल जुलाई में यह लॉन्च हुआ था और फरवरी में मंगल की कक्षा में पहुंचा था।
फिलहाल कुछ दिन तक रोवर कुछ डायग्नोस्टिक टेस्ट करेगा और उसके बाद आगे का मिशन शुरू करेगा। यह भी लाल ग्रह की सतह पर जीवन के निशान खोजेगा। रोवर के आगे एक कैमरा लगा है जो इसके लिए 'आंखों' का काम करता है। तस्वीर में दिख रहीं दो आर्म्स रेडार सिस्टम का हिस्सा हैं जबकि दो रोल प्लैटफॉर्म से ग्राउंड की ओर निकल रही हैं जिससे रोवर को गाइड किया जाता है। पहले ये लैंडर में थे और बाद में बाहर आ गए, जो दिखाता है कि पूरा सिस्टम सही से काम कर रहा है। झुरोंग में 6 पहिए हैं और यह सौर ऊर्जा से चलता है। इसका वजन करीब 240 किलो है। यह मंगल पर चट्टानों के सैंपल इकट्ठा करेगा और उन पर स्टडी करेगा। यह करीब 3 महीने तक काम करेगा। लैंडिंग से पहले ऑर्बिटर कई तस्वीरें दे चुका है। एक वीडियो तियानवेन-1 के स्मॉल इंजिनियरिंग सर्वे सब-सिस्टम कैमरे से लिया गया था जिसके फ्रेम में मंगल आता दिख रहा था। इसके बाद मंगल के वायुमंडल का किनारा नजर आया। मंगल की सतह पर मौजूद गड्ढे भी नजर आए। दूसरे वीडियो में तियानवेन-1 के ट्रैकिंग ऐंटेना के मॉनिटरिंग कैमरा से ली गई तस्वीर दिखी थी। इंजिनियरिंग सर्वे सब-सिस्टम में कई छोटे मॉनिटरिंग कैमरे लगे हैं।