मैड्रिड । करीम बेंजेमा के दो गोलों की सहायता से रीयाल मैड्रिड ने विल्लारीयाल को 2-1 से हराकर ला लिगा फुटबॉल खिताब जीत लिया है। यह रीयाल का इस साल का पहला खिताब है। इस जीत के साथ ही रीयाल के खिताबों की तादाद कुल 34 हो गयी है।रीयाल की आरे से करीम बेंजेमा ने 29वें और 77वें मिनट में दो गोल दागे। वहीं दूसरे नंबर पर रही बार्सिलोना को एक अन्य मुकाबले में ओसासुना के हाथों हार का सामना करना पड़ा। जोस अर्नेज ने ओसासुना को बढ़त दिलायी लेकिन लियोनेल मेस्सी ने दूसरे हाफ में फ्री किक पर लीग का अपना 23वां गोल करके बार्सिलोना को बराबरी पर ला दिया। ओसासुना 77वें मिनट के बाद दस खिलाड़ियों से खेल रहा था लेकिन तब भी राबर्टो टोरेस इंजुरी टाइम में गोल करके उसे जीत दिलाने में सफल रहे। रीयाल मैड्रिड अकेली टीम है जिसने अपने सभी मैच जीते हैं। रियाल के कोच जिनादिन जिदान ने कहा, ‘‘यह मेरी पेशेवर जिंदगी का सबसे अच्छे दिनों में से एक है।
मैं चाहता था कि हम अपने प्रशंसकों के साथ स्टेडियम में इसका जश्न मनाये लेकिन मुझे पूरा विश्वास है कि अपनी टीम को खिताब जीतते हुए देखकर लोग अपने घरों में खुश होंगे।’’ इस जीत से रीयाल मैड्रिड के 86 अंक हो गये हैं जबकि बार्सिलोना के 79 अंक हैं।
एक अन्य मुकाबले में मालोर्का अपने घरेलू मैदान पर ग्रेनाडा से 2-1 से हारने के कारण दूसरे डिवीजन में खिसक गयी। एस्पानियोल पहले ही दूसरे डिवीजन में खिसक गयी है। लेगानेस ने एथलेटिक बिलबाओ पर 2-0 की जीत से शीर्ष लीग में बने रहने की उम्मीदें बरकरार रखी पर सेल्टा विगो को लेवांटे के हाथों 3-2 से हार का सामना करना पड़ा जिससे वह दूसरी डिवीजन में खिसकने के करीब पहुंच गया। तीसरे स्थान पर काबिज एटलेटिको मैड्रिड ने सातवें स्थान के गेटाफे को 2-0 से हराया जबकि चौथे स्थान के सेविला ने रीयाल सोसिडाड से गोलरहित ड्रा खेला। कोरोना वायरस महामारी के कारण ला लिगा लीग तीन महीने बाद हुई है।