इस्लामाबाद । सोशल मीडिया ऐप टिकटॉक पर नया संकट आने वाला है. पाकिस्तान ने भी इस ऐप को ब्लॉक करने का फैसला किया है1 यह जानकारी देश के टेलीकॉम अथॉरिटी ने दी है। खास बात है कि भारत समेत कई देशों ने ऐप पर प्रतिबंध लगाया है या कंपनी को चेतावनी जारी की थी। चीन से तार जुड़े होने के चलते ऐप यूजर्स की निजता को लेकर निशाने पर आ गई थी. पाकिस्तान में फेसबुक और व्हाट्सएप के बाद टिकटॉक सबसे ज्यादा डाउनलोड की गई ऐप है। खबरों के अनुसार पाकिस्तान टेलीकॉम अथॉरिटी के प्रवक्ता खुर्रम मेहरान ने बताया अदालत ने पीटीए से टिकटॉक तक पहुंच को ब्लॉक करने को कहा है। साथ ही उन्होंने साफ किया है कि अथॉरिटी अदालत की तरफ से मिले आदेश का पालन करेगी। टिकटॉक पर देश में अश्लील और असभ्य सामग्री प्रकाशित करने के आरोप हैं।
पीटीए की तरफ से अदालत पहुंचे जेहांजेब महसूद ने बताया कि पेशावर के उत्तर-पश्चिमी शहर में स्थित हाईकोर्ट ने कहा है कि एक शिकायतकर्ता ने शिकायत की थी कि ऐप पर असभ्य कंटेट पेश किया जा रहा है। अदालत ने बताया कि शिकायतकर्ता की अपील के बाद ऐप को ब्लॉक करने का फैसला सुनाया गया है। वहीं पाकिस्तान में टिकटॉक के प्रतिनिधि ने कहा कि उन्होंने अदालत के आदेश के बारे में सुना है और कंपनी जल्द ही इस बारे में प्रतिक्रिया जारी करेगी। पाकिस्तान ने इससे पहले अक्टूबर में भी टिकटॉक पर प्रतिबंध लगाया था। हालांकि, यह प्रतिबंध लंबे समय तक नहीं चला। सरकार ने महज 10 दिनों में ही प्रतिबंध हटा लिया था। उस समय कंपनी ने स्थानीय कानूनों का पालन करने की बात कही थी, जिसके बाद सरकार ने बैन वापस लेने का फैसला किया था।