वाशिंगटन । अमेरिका की दक्षिण-पश्चिम सीमा पर प्रवासियों की आवक बढ़ने के संदर्भ में गृह सुरक्षा प्रमुख ने समस्या की गंभीरता को स्वीकार कर कहा है कि स्थिति नियंत्रण में है। गृह सुरक्षा सचिव एलेजेंड्रो मायोरकास ने कहा कि वह सीमा पर आ रहे किशोरों और बच्चों को तत्काल वापस भेजने की पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप के समय की व्यवस्था को फिर से लागू नहीं करने वाले है। अमेरिका-मैक्सिको सीमा पर पिछले साल अप्रैल से बड़ी संख्या में प्रवासियों को रोका जा रहा है और कोविड-19 महामारी शुरू होने के बाद पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा जारी एक सार्वजनिक स्वास्थ्य आदेश के तहत मौजूदा प्रशासन आज भी इसतरह के अधिकतर परिवारों और अकेले वयस्क प्रवासियों को तत्काल बाहर निकाल रहा है।
लेकिन वह किशोरों और बच्चों को कम से कम अस्थायी रूप से ठहरने की इजाजत दे रहा है और वे अब और बड़ी संख्या में आ रहे हैं। इस तरह के कुछ घटनाक्रमों से राष्ट्रपति जो बाइडन के समक्ष कठिनाई पैदा हो गई है। रिपब्लिकन इसकी आलोचना करते हुए कह रहे हैं कि अवैध सीमापार करने वालों को बढ़ावा दिया जा रहा है। बाइडेन के सामने ट्रंप की सीमा संबंधी नीतियों में सुधार करने की चुनौती है। गृह सुरक्षा सचिव मायोरकास ने कहा, ‘‘दक्षिण-पश्चिम सीमा पर हालात मुश्किल वाले हैं।