जबलपुर। हैदराबाद से उत्तर प्रदेश जा रहे मजदूरो को जिला रेडक्रॉस सोसायटी ने संस्कारधानी जबलपुर के निवासियों की ओर से भोजन कराकर अतिथियों के सत्कार की परम्परा का एक और उदाहरण प्रस्तुत किया। हैदराबाद से बस में सवार होकर उत्तारप्रदेश जा रहे इन मजदूरों ने जबलपुर पहुँचते ही जिला रेडक्रॉस समिति के सचिव आशीष दीक्षित को फोन पर सूचना दी कि उन्हें रास्ते में कहीं भोजन नहीं मिला है और सभी 25 लोग भूखे प्यासे हैं। सूचना पर सचिव द्वारा तत्काल मोक्ष संस्था के आशीष ठाकुर से संपर्क कर इनकी भोजन की व्यवस्था हेतु आग्रह किया।
मोक्ष टीम ने समस्त यात्रियों को मेडिकल रैन बसेरा मेडिकल कॉलेज बुलाकर उनके फ्रेश होने की व्यवस्था की और केम्पस में सभी को बैठाकर भोजन कराया। उन्हें रात के लिये भी भोजन का पैकेट एपानीए बिस्किट आदि देकर खुशी-खुशी विदा किया। उत्तरप्रदेश की यात्रा के लिये रवाना होते समय सभी मजदूर भाइयों ने एक फोन पर हुई भोजन की व्यवस्था के लिए जिला रेडक्रॉस सोसायटीए जिला प्रशासन और मोक्ष संस्था के प्रति आभार व्यक्त किया है।