इस्लामाबाद । पाकिस्तान में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर के दौरान एक दिन में रिकार्ड 135 लोगों की मौत हुई है। बुधवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। कोविड-19 महामारी से सबसे अधिक मौत 20 जून को हुई थी, जब 153 लोगों ने जान गंवाई थी।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय के अनुसार, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि कोविड-19 के ब्रिटेन के स्वरूप वाली तीसरी लहर अधिक संक्रामक और खतरनाक है। इसके साथ ही देश में इस महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या 15,754 हो गई है। जबकि 4,216 कोरोना संक्रमित लोगों की हालत गंभीर है।
मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 4,681 नए मामले आए हैं। इसके साथ ही संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 734,423 हो गए हैं। मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 3,645 लोगों के साथ ही 641,912 लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं। मंत्रालय ने बताया कि देश में अब भी 75,758 मरीज उपचाराधीन हैं। अभी तक 10,878,086 नमूनों की जांच हो चुकी है।
योजना मंत्री असद उमर ने कहा कि हर दिन 60 से 70 हजार टीके लगाए जा रहे हैं और हमारी कोशिश ईद के बाद इसे दो लाख तक बढ़ाने की है। असद, महामारी से निपटने के लिए बनाए नेशनल कमांड एंड ऑपरेशन सेंटर के भी प्रमुख हैं। उमर ने बताया देश में अभी तक नौ लाख टीके उपलब्ध हैं और अगर देश को पहले से तय प्रतिबद्धता के तहत टीके मिलते हैं, तो ईद के बाद सभी पाकिस्तानियों को टीके लगा दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि मंत्रिमंडल ने लोगों के लिए टीके खरीदने के लिए 15 करोड़ डॉलर का बजट पारित किया है।