नई दिल्ली । इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टीम राजस्थान रायल्स के क्षेत्ररक्षक कोच दिशांत याग्निक कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। आईपीएल मुकाबले 19 सितंबर से यूएई में शुरु होंगे। रायल्स ने अपने एक बयान में कहा, ‘‘ हमारे क्षेत्ररक्षक कोच दिशांत याग्निक को कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है।’’
साथ ही कहा कि यह परीक्षण यह ध्यान में रखते हुए किया गया कि टीम सदस्यों को यूएई जाने के उड़ान पकड़नी है और इसके लिए उन्हें मुम्मई में एकत्र होना है। इसलिए फ्रेंचाइजी ने यूएई की यात्रा करने वाले सभी खिलाड़ियों, सहयोगी स्टाफ और प्रबंधन के लिये भारतीय क्रिकेट बोर्ड द्वारा सिफारिश की गयी दो जांच के अलावा एक अतिरिक्त परीक्षण कराने का फैसला किया था। दिशांत इस समय अपने गृहनगर उदयपुर में हैं और उन्हें 14 दिन के पृथकवास के लिये अस्पताल में भर्ती किये जाने की सलाह दी गयी है।