नई दिल्ली । चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के स्टाक क्रिकेटर सुरेश रैना अभी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की तैयारी में लगे हैं। आईपीएल 19 सितंबर से यूएई में होने जा रहा है। रैना ने आईपीएल के लिए अपनी तैयारियां भी शुरु कर दी हैं। उन्होंने अपने अभ्यास का वीडियो भी हाल ही मैं साझा किया था। 33 साल के रैना अभी टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने साल 2018 में आखिरी बार अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था। रैना को उम्मीद है कि आईपीएल में बेहतर प्रदर्शन के जरिये वह सीमित ओवरों के लिए राष्ट्रीय टीम में वापसी कर सकते हैं। कोरोना महामारी के कारण पिछले तीन महीने से अपने घर में रह रहे रैना ने अपने दोनों हाथों पर तीन टैटू बनवाये हैं। इन तीनों टैटू की फोटो भी उन्होंने साझा की है। लॉकडाउन के दौरान ही रैना दूसरी बार पिता बने हैं। उन्होंने अपने बेटे का नाम रियो रखा है। रैना ने दोनों हाथों पर पत्नी और दोनों बच्चों के नामों का टैटू बनवाया है।
रैना की पत्नी का नाम प्रियंका है, जबकि बेटी का नाम ग्रेसिया है। रैना ने एक हाथ पर प्रियंका और ग्रेसिया लिखवाया है और दूसरे हाथ पर रियो लिखवाया है। प्रियंका का टैटू हिंदी में ही है, जबकि ग्रेसिया और रियो के नाम अंग्रेजी में लिखे हुए हैं। रैना ने टैटू के साथ अपनी तस्वीर साझा करते हुए लिखा, 'ये मुझे जीने की वजह देते हैं।'