कोरोना से लडने की तैयारी को बताया सबसे बेहतर
भोपाल। रेलमंत्री पीयूष गोयल ने हबीबंगज रेलवे स्टेशन पर कोरोना वायरस से लड़ने के लिए की गई व्यवस्थाओं का एक वीडियो ट्विटर पर साझा किया है। रेलमंत्री ने लिखा है कि कोरोना वायरस के संक्रमण से भोपाल का हबीबगंज रेलवे स्टेशन बेहतर तरीके से लड़ रहा है। उन्होंने भोपाल मंडल में किए जा रहे कामों पर खुशी जताई है। कोरोना से लड़ाई में कोई पीछे नहीं है, लेकिन भोपाल रेल मंडल सबसे आगे निकल गया है। बता दें कि हबीबगंज रेलवे स्टेशन से शान-ए-भोपाल एक्सप्रेस व जनशताब्दी एक्सप्रेस को चलाया जा रहा है। ये दोनों ही ट्रेनें भोपाल रेल मंडल की हैं, जो हबीबगंज स्टेशन से ही चलती हैं, इसलिए स्टेशन पर कोरोना संक्रमण से यात्रियों को बचाने के लिए कड़ी व्यवस्था की गई है। दोनों तरफ के प्रवेश को नियंत्रित किया गया है। ऑटोमेटिक टिकट जांच की व्यवस्था है, यात्री कैमरे के सामने टिकट दिखाते हैं, उसकी जानकारी स्क्रीन पर आ जाती है। ट्रेन के साथ चलने वाले रेलकर्मी पीपीई किट से लैस हैं। स्टेशन क्षेत्र में साफ-सफाई के बेहतर इंतजाम हैं।प्रत्येक यात्री की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है। गेट पर उनका नाम, पता, मोबाइल नंबर लिया जा रहा है। उनके हाथों को सैनिटाइज करने के बाद ही अंदर प्रवेश दिया जाता है। ट्रेन के प्रत्येक कोच को सैनिटाइज किया जा रहा है। ट्रेन को सैनिटाइज करने वाले कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।