लंदन । इंग्लैंड की महारानी क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय के करीबी संबंधी साइमन बोवेस-लियोन को एक अतिथि से रेप की कोशिश के मामले में जेल की सजा सुनाई गई है। स्ट्रैथमोर और किंगहॉर्न के वर्तमान अर्ल साइमन बोवेस-लियोन ने ब्रिटिश महारानी की मां के घर ग्लेमिस कैसल में पिछले साल आयोजित एक समारोह के दौरान यह हरकत की थी। उस समय पीड़ित महिला एक कमरे में सो रही थी। रिपोर्ट के अनुसार, 34 साल के साइमन बोवेस-लियोन ने करीब 20 मिनट तक उस महिला के साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की। उन्होंने उस महिला को कई बार पकड़ने की भी कोशिश की। महिला ने आरोप में बताया कि उस दौरान स्ट्रैथमोर और किंगहॉर्न के अर्ल खूब शराब भी पीये हुए थे। उन्होंने महिला के नाइट ड्रेस को भी फाड़ने की कोशिश की थी।
महिला ने पूरी ताकत से अर्ल का विरोध किया और उन्हें ऐसा करने से मना कर दिया। जिसके बाद भड़के हुए अर्ल ने असभ्य, मतलबी, बुरा और भयानक महिला जैसे बुरे विश्लेषणों से छलनी किया। वह महिला किसी तरह से अर्ल साइमन बोवेस-लियोन के चंगुल से निकलने में कामयाब रही और कमरे से बाहर आकर अन्य मेहमानों को पूरी घटना बताई। महिला की शिकायत के बाद सुनवाई करते हुए मंगलवार को डंडी क्राउन कोर्ट ने उन्हें यौन उत्पीड़न का दोषी पाया है। इस गुनाह के लिए उन्हें पांच साल तक की सजा हो सकती है सकता है। हालांकि, उन्हें कल जमानत दे दी गई थी और कोर्ट ने उनका नाम सेक्स ऑफेंडर के रजिस्टर में दर्ज किया है। कोर्ट ने उनकी सजा को आगे के लिए टाल भी दिया है। साइमन बोवेस-लियोन ने जमानत पर रिहा होते ही माफीनामा जारी किया। उन्होंने कहा कि वह अपने आचरण से बहुत शर्मिंदा हैं और शराब को कोई बहाना नहीं बना रहे हैं। बोवेस लियोन ब्रिटिश महारानी की मां क्वीन मदर के अंतिम संस्कार के दौरान होने वाले एक विशेष आयोजन में 15 साल की उम्र में प्रिंस विलियम के पीछे-पीछे चले थे।