ब्रसेल्स । यूरोपीय यूनियन की संसद ने शुक्रवार को पाकिस्तान के खिलाफ एक अहम प्रस्ताव पास कर दिया। प्रस्ताव में कहा गया है- पाकिस्तान में कट्टरपंथी बेहद हावी हैं। वहां अल्पसंख्यकों के खिलाफ मनमाने ढंग से ईशनिंदा कानून का इस्तेमाल हो रहा है। लिहाजा, पाकिस्तान को दिया गया विशेष व्यापारिक दर्जा तुरंत प्रभाव से खत्म किया जाए। यह प्रस्ताव कितना मजबूत है, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इसके पक्ष में 681 जबकि विरोध में सिर्फ 6 वोट पड़े। प्रस्ताव में कहा गया है- इमरान खान अपने लोगों के अधिकारों की रक्षा करने के बजाए होलोकास्ट का जिक्र करके लोगों को और भड़का रहे हैं। इमरान खान खुद को मुस्लिम देशों के सबसे बड़े नेता के तौर पर पेश कर रहे हैं। हाल ही में 'अलजजीरा के एक सर्वे में कट्टरपंथी मुस्लिमों ने उन्हें मुस्लिमों का सबसे लोकप्रिय चेहरा माना। फ्रांस में पैगम्बर साहब के अपमान के मामले को भी उन्होंने सबसे ज्यादा उछाला। अब उनकी सरकार को यह बेहद भारी पडऩे वाला है। यूरोपीय यूनियन ने शुक्रवार को साफ कर दिया कि वो फ्रांस के साथ खड़े हैं।