साओ पाउलो, ब्राजील । कोरोना से सबसे प्रभावित देशों में शामिल रहे ब्राजील में एक बार फिर इसका संक्रमण बढ़ गया है। लिहाजा, कोविड-19 के बढ़ते मामलों का असर एक बार फिर से खेलों पर होने लगा है और साओ पाउलो राज्य ने पेशेवर खेलों पर 30 मार्च तक रोक लगा दी है। यह जानकारी राज्य के गवर्नर जोआओ डोरिया ने दी। इस फैसले का असर स्थानीय फुटबॉल चैम्पियनशिप पर भी पडेगा जो दो सप्ताह पहले ही शुरू हुई थी। डोरिया ने कहा कि स्वास्थ्य प्रणाली को चरमराने से बचाने के लिए लोगों को बड़ी संख्या में जमा होने से रोकना होगा। राज्य में कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़े है और अस्पतालों के आईसीयू (गहन चिकित्सा कक्ष) में सिर्फ 13 प्रतिशत बिस्तर ही खाली हैं। डोरिया ने कहा कि इस फैसले का असर साओ पाउलो में खेले जाने वाले राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं जैसे की कोपा लिब्रटाडोरेस पर नहीं पड़ेगा। साओ पाउलो के क्लब इस फैसले पर विचार करने के लिए मुलाकात करने वाले है जिसमें इन मैचों को किसी दूसरे राज्य में कराने पर चर्चा होगी।