प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज करेंगे रीवा एयरपोर्ट का लोकार्पण, भोपाल के लिए शुरू होगी फ्लाइट

Updated on 20-10-2024 11:46 AM
भोपाल  नवनिर्मित रीवा एयरपोर्ट का लोकार्पण रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बनारस से वर्चुअल माध्यम से करेंगे। भोपाल, जबलपुर, खजुराहो, इंदौर और ग्वालियर के बाद रीवा प्रदेश का छठवां एयरपोर्ट है, जिसे डायरेक्टोरेट जनरल आफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) ने लाइसेंस दिया।

इस एयरपोर्ट पर उड़ानें शुरू होने से प्रदेश के 65 लाख से ज्यादा लोगों को फायदा होगा। मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के साथ मध्य प्रदेश को भी अनेक अनूठी सौगातें दी है। विकास की इसी कड़ी में प्रधानमंत्री विंध्य क्षेत्र को एयरपोर्ट की सौगात देने जा रहे हैं।


उप्र व छग की सीमा से लगे क्षेत्र भी होंगे लाभान्वित


रीवा से मऊगंज, सीधी, सतना, मैहर जिले सीधे जुड़े हुए हैं। इन जिलों के साथ ही उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे लोग भी काम के सिलसिले में रीवा आते हैं। रीवा की आबादी करीब 15 लाख, मऊगंज की आठ लाख, सीधी की 12 लाख, सिंगरौली की 12 लाख और सतना जिले की 18 लाख है।

यहां की जनता को एयरपोर्ट का सीधा लाभ होगा। रीवा एयरपोर्ट सरकार की उड़ान (उड़े देश का आम नागरिक) योजना के तहत बनाया गया है। एयरपोर्ट को अगले 50 सालों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।


विंध्य की उड़ान को लगेंगे सुनहरे पंख


उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जब कहते थे कि वह दिन भी अब दूर नहीं, जब हमारे देश के 'हवाई चप्पल वाले लोग भी हवाई जहाज में उड़ान भरेंगे' तब विरोधी इसे महज जुमला कहते थे। ऐसे लोगों को आज रीवा आकर देखना चाहिए कि सपना किस तरह यथार्थ के धरातल पर उतरकर चरितार्थ हो रहा है। प्रधानमंत्री चिरप्रतीक्षित रीवा हवाई अड्डे का लोकार्पण करने जा रहे हैं। इससे विंध्य की उड़ान को सुनहरे पंख लगेंगे।


रीवा एयरपोर्ट एक नजर में

  • 450 करोड़ रुपये की लागत।
  • 102 हेक्टेयर भूमि पर निर्मित।
  • 30 मीटर चौड़ा और 800 मीटर लंबा रन-वे।
  • रन-वे के दोनों ओर 3.5 मीटर के दो शेल्टर।
  • यात्री और कार्गो विमान भर सकेंगे उड़ान।
  • भोपाल के लिए 72 सीटर विमान सेवाएं भी शुरू होंगी।

जनरेटिव एआई की सुविधा एक्सपेरिमेंट के तौर पर उपलब्ध


रीजनल इंडस्ट्रियल कांक्लेव की तैयारियां, सीएम करेंगे संवाद मुख्यमंत्री एयरपोर्ट लोकार्पण के बाद 23 अक्टूबर को आयोजित होने वाली रीजनल इंडस्ट्रियल कांक्लेव के संबंध में रीवा और शहडोल संभाग के उद्योगपतियों से चर्चा करेंगे। रीवा के उद्योगपति मौके पर संवाद में शामिल होंगे। अन्य जिलों के उद्योगपति वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से इसमें जुड़ेंगे। मुख्यमंत्री से चुने हुए उद्यमी संवाद करेंगे। संवाद स्थल में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के लिए व्यवस्था भी की गई है।

Advt.

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 15 January 2025
प्रदेश में हाई स्कूल और हायर सेकंडरी की बोर्ड परीक्षाओं में पेपर की गोपनीयता के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। 2023 में सोशल मीडिया पर…
 15 January 2025
प्रदेश भर के तहसीलदार सोमवार से सामूहिक अवकाश पर हैं। राजस्व अमले के सामूहिक अवकाश का यह पहला मामला नहीं है। पिछले 4 महीने में 3 बार सामूहिक अवकाशों के…
 15 January 2025
भोपाल नगर निगम के बीजेपी और कांग्रेस पार्षदों ने जिस आईएएस के खिलाफ मीटिंग में निंदा प्रस्ताव पास किया, उसे सरकार ने हटा दिया है। अपर आयुक्त निधि सिंह को…
 15 January 2025
मध्यप्रदेश को 1 साल के अंदर एक और एयरपोर्ट मिलेगा। 3 महीने पहले रीवा एयरपोर्ट की शुरुआत के बाद अब सतना एयरपोर्ट भी बनकर तैयार है। एयरपोर्ट 30 करोड़ रुपए…
 15 January 2025
सागर जिले में बीजेपी के विधायकों और नेताओं के बीच तलवारें खिंची हुई हैं। पूर्व मंत्री भूपेन्द्र सिंह, मंत्री गोविंद सिंह राजपूत और खुरई के पूर्व विधायक अरुणोदय चौबे को…
 15 January 2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की कैबिनेट की वर्ष 2025 की दूसरी बैठक आज आयोजित हो रही है। बैठक में चित्रकूट के विकास कार्यों को लेकर विस्तृत चर्चा होगी। मुख्यमंत्री मंत्रियों…
 15 January 2025
भोपाल ग्रामीण के बैरसिया इलाके में सोमवार को एक छात्रा के सीने में विदेशी एयरगन का छर्रा लग गया। छात्रा, जो बीबीए थर्ड ईयर की छात्रा है, कपड़े उठाने के…
 15 January 2025
भोपाल। कार्बन बाजारों में अवसरों का लाभ उठाकर सशक्त मध्य प्रदेश बनाने के लिए बुधवार को भोपाल में पर्यावरण के क्षेत्र में कार्य करने वाले विशेषज्ञ जुटेंगे। डब्ल्यूआरआई इंडिया और मप्र…