वॉशिंगटन । मीडिया को लेकर डोनाल्ड ट्रंप की नाराजगी जग-जाहिर रही हैं, लेकिन गुरुवार को वाइट हाउस के प्रेस रूम में कुछ ऐसा हुआ जिसे देखकर ट्रंप खुद भी चौंक गए। भारतीय-मूल के अमेरिकी पत्रकार ने ट्रंप से सीधे-सीधे इतना तीखा सवाल कर डाला कि वह परेशान हो गए और फिर दूसरे पत्रकार से सवाल करने को कह डाला। दरअसल, पुणे में जन्मे शिरीष दाते ने ट्रंप से पूछा था कि क्या उन्हें अपने झूठ बोलने का अफसोस होता है। इस दौरान पत्रकार दाते ने ट्रंप से सवाल किया, 'मिस्टर प्रेजिडेंट, साढ़े तीन साल बाद क्या आपको जरा भी अफसोस होता है सारे झूठ के लिए जो आपने अमेरिका के लोगों से बोला है? इस पर ट्रंप हक्के-बक्के रह गए और सवाल न सुन पाने के अंदाज में पूछा, क्या सब?' इस पर दाते ने दोहराया, 'सारा झूठ, सारा धोखा?' इस पर ट्रंप ने पूछा, किसने किया?'तो दाते ने सीधे जवाब दिया, आपने किया।' इतना सुनने के बाद ट्रंप थोड़ा से अटके और फिर दूसरे पत्रकार से सवाल करने को कहा। दाते ने बाद में ट्वीट किया कि वह 5 साल से ट्रंप से सवाल करना चाहते थे। दाते 30 साल से पत्रकारिता कर रहे हैं और कुछ साल पहले ही वॉशिंगटन डीसी में शिफ्ट हुए हैं।