तबिलिसी । जॉर्जिया के प्रधानमंत्री जियोर्गी गखरिया ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने यह कदम अदालत के आदेश के बाद उठाया जिसमें सोवियत संघ टूटने बाद स्वतंत्र हुए जॉर्जिया के शीर्ष विपक्षी पार्टी के नेता को गिरफ्तार करने को कहा गया। गखारिया ने कहा कि वह पद छोड़ रहे है क्योंकि उनकी टीम में ही विपक्षी पार्टी यूनाइटेड नेशनल मूवमेंट के अध्यक्ष निका मेलिया पर फैसले को लेकर मतभेद है। उल्लेखनीय है कि तबिलिसी की अदालत ने बुधवार को वर्ष 2019 में सरकार विरोधी प्रदर्शन के दौरान ‘बड़े पैमाने पर हिंसा’ प्रायोजित करने के आरोप में सुनवाई से पहले मेलिया को हिरासत में लेने का आदेश दिया था। अदालत ने यह कदम मेलिया द्वारा 12 हजार डॉलर की जमानत राशि जमा करने से इनकार करने के बाद उठाया। अगर मेलिया दोषी साबित होते हैं तब उन्हें नौ साल कैद की सजा हो सकती है, लेकिन उन्होंने आरोपों से इनकार करते हुए इसे राजनीतिक से प्रेरित बताया है।