नई दिल्ली ।ऑटोमोबाइल सेक्टर की स्वदेशी कंपनी बजाज ऑटो जल्द ही भारत में 2021 पल्सर 180 लॉन्च करने की तैयारी में है। बजाज पल्सर रेंज की मोटरसाइकिल्स को भारत में काफी पसंद किया जाता है। नया मॉडल कई सारे बदलावों के साथ मार्केट में कदम रखेगा। इस रेंज में से एक है पल्सर 180 जो पल्सर 125 और 150 से कहीं ज्यादा पावरफुल और स्पोर्टी है।
देश भर की चुनिंदा डीलरशिप्स पर ये मोटरसाइकिल पहुंचना भी शुरू हो चुकी है और कई डीलरशिप्स तो इस मोटरसाइकिल की अन ऑफीशियल बुकिंग भी शुरू की जा चुकी है। ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस महीने के आखिर तक या अगले महीने की शुरुआत तक ये मोटरसाइकिल लॉन्च की जा सकती है। इंजन और पावर की बात करें तो इस मोटरसाइकिल में बीएस6-कम्प्लायंट 178.6सीसी, एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया जा सकता है। ये इंजन 8,500 आरपीएम पर 17 पीएस की मैक्सिमम पावर और 6,500आरपीएम पर 14.2 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। इस इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा। अगर बात करें इस मोटरसाइकिल के वजन की तो ये तकरीबन 145 किलोग्राम के आस-पास होगा। जानकारी के अनुसार इस मोटरसाइकिल का डिजाइन काफी हद तक पल्सर 125 और पल्सर 150 मॉडल्स जैसा ही हो सकता है। दरअसल पल्सर रेंज की मोटरसाइकिल का डिजाइन बेहद ही आइकॉनिक है जिसमें लॉन्चिंग के बाद से अब तक ज्यादा बदलाव नहीं किए गए हैं। ये डिजाइन काफी स्पोर्टी है जो ग्राहकों को काफी पसंद आएगा। हालांकि मोटरसाइकिल में ग्राहकों को कुछ छोटे बदलाव भी देखने को मिलेंगे। 2021 पल्सर180 के अन्य फीचर्स की बात करें तो ये मोटरसाइकिल हैलोजन हेडलैम्प, बल्ब इंडिकेटर्स और एलईडी टेल लैम्प के साथ आएगी।
इस मोटरसाइकिल के मीटर कंसोल में एनालॉग टैकोमीटर, एलसीडी स्क्रीन देखने को मिलेगी। इसमें राइडर स्पीड, फ्यूल लेवल और ओडोमीटर देख पाएंगे। इसके साथ ही नई मोटरसाइकिल में सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और डीआरएलएस के साथ हैलोजन हेडलैम्प भी मिल सकता है। भारत में इस मोटरसाइकिल का मुकाबला टीवीएस अपाचे आरटीआर 180 से होगा। अगर कीमत की बात करें तो 2021 पल्सर180 की कीमत 1 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है। जानकारी के अनुसार 2021 पल्सर 180 का डिजाइन मौजूदा पल्सर 180 से कहीं ज्यादा स्पोर्टी हो सकता है, साथ ही साथ इस मोटरसाइकिल में ग्राहकों को टिंटेड वाइजर, इंजन काउल, मस्क्यूलर फ्यूल टैंक के साथ स्प्लिट स्टाइल सीट और पिलियन ग्रैब रेल्स भी दी जा सकती हैं।