वाशिंगटन । अमेरिका के निवर्तमान विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर को कुशल राजनयिक और नेता बताया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उनके जैसे मित्र के साथ काम करते हुए भारत-अमेरिका के रिश्ते और मजबूत हुए हैं। पोम्पिओ ने ट्वीट किया मेरे मित्र एवं कुशल राजनयिक और राजनेता एस जयशंकर के साथ काम करते हुए भारत-अमेरिका के रिश्ते और मजबूत हुए हैं।
पोम्पिओ ने ट्वीट में जयशंकर के साथ अपनी एक तस्वीर भी साझा की है। इसी ट्वीट में उन्होंने जयशंकर का शुक्रिया भी अदा किया है। पोम्पिओ ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ह्यूस्टन में 2019 में ऐतिहासिक भाषण के महत्व को रेखांकित करने के लिए हैशटैग ‘हाउडीमोदी’ का इस्तेमाल किया साथ ही उन्होंने हैशटैग ‘मोदी है तो मुमकिन है’ भी लिखा। पोम्पिओ और जयशंकर के बीच क्षेत्रीय, द्विपक्षीय एवं वैश्विक मुद्दों को लेकर लगातार फोन पर बातचीत होती रहती है। पोम्पिओ का ट्वीट ऐसे समय में आया है, जब नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद का कार्यभार संभालने वाले हैं।