बिलासपुर । नगर सहित क्षेत्र में अपराधिक घटनाओं पर नियंत्रण करने के लिए तखतपुर पुलिस द्वारा आज रात 10.30 बजे से बेवजह एवं संदिग्ध व्यक्तियों के घूमने वालों पर बड़ी कार्यवाही करने जा रही है।
थाना प्रभारी ने बताया कि यह संदिग्ध एवं बेवजह घूमने वालो की जांच मुख्य मार्ग सहित ही नहीं अपितु नगर के हर गली मोहल्लों में होगी। तखतपुर पुलिस लगातार रात्रि में गश्त करने के साथ ही बेवजह इधर उधर घूमने वाले लोगों के खिलाफ कार्यवाही भी करेगी । इस दौरान वाहन की जांच भी की जाएगी पुलिस सुबह से लेकर देर रात तक गश्त करती रहेगी। इसके अलावा बाहर से आकर नगर में किराए में रहने वाले लोगों की जानकारी सत्यापन करेगी और संदिग्ध पाए जाने पर कार्यवाही भी करेगी।
विदित हो कि इन दिनों क्षेत्र में लगातार अपराधिकघटनाएं घट रही है इस पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने अब कार्यवाही शुरू कर दी है। वहीं संदिग्धों पर कार्यवाही की खबर मिलने पर जहाँ लोगों में खुशी है वहीं अपराधियों और आवारागर्दी करने वाले जमकर दहशत हैं।