येरूशलम । भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के इस्तीफे की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे लोगों को तितर बितर करने के लिए पुलिस ने शनिवार रात भीषण सर्दी के बीच उन पर पानी की बौछार की। प्रदर्शनकारी हर हफ्ते येरूशलम में नेतन्याहू के आधिकारिक आवास के बाहर एकत्रित होकर प्रदर्शन करते हैं और यह सिलसिला सात महीने से भी अधिक समय से जारी है, हालांकि प्रदर्शनकारियों पर पानी की बौछार आम बात नहीं है।
पुलिस ने आरोप लगाया कि प्रदर्शनकारियों ने उपद्रव किया, वस्तुएं फेंकी तथा पुलिस अवरोधकों को तोड़ने का प्रयास किया। इसमें एक अधिकारी मामूली रूप से घायल हो गया जिसके बाद कई प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि नेतन्याहू पद पर नहीं रह सकते हैं, क्योंकि उन पर धोखाधड़ी, विश्वासघात तथा रिश्वत लेने के आरोप में मुकदमा चल रहा है। उन्होंने नेतन्याहू पर कोरोना वायरस संकट से ठीक से नहीं निपटने का भी आरोप लगाया है। इजराइल में 23 मार्च को होने वाले चुनाव के लिहाज से तैयारी की जा रही है।