कोरबा मानिकपुर कोयला खदान छेत्र पुलिस ने एक महिला से छेड़छाड़ करने के मामले में आरोपी टाइगर को जेल भेज दिया है। फौरी तौर पर इस कार्यवाही को अंजाम दिया गया। मानिकपुर चौकी प्रभारी अशोक पांडेय ने बताया कि सुभाष ब्लॉक एसईसीएल कालोनी क्षेत्र में बीती रात आरोपी ने हंगामा किया। उसकी हरकतों को लेकर स्थानीय लोगों ने आपत्ति दर्ज करायी थी। पुलिस को यह भी बताया गया हैं की उस दौरान महिला से झूमाझटकी भी की गई हैं। बीच-बचाव करने पर उसके पति से मारपीट की गई। इस बारे में लोगों ने पुलिस से शिकायत की। उक्तानुसार इस घटनाक्रम पर 354 आईपीसी का प्रकरण दर्ज किया गया। आरोपी को कोर्ट में पेश करने के साथ जेल भेज दिया गया। चौकी प्रभारी ने बताया कि सभी तरह के अपराधों को लेकर पुलिस गंभीर रूख का प्रदर्शन कर रही है।