फोर्ट लॉडरडेल। फोर्ड लॉडरडेल में पुलिस अधिकारियों को गुरुवार को किसी संदिग्ध व्यक्ति को नहीं, बल्कि एक कंगारू को पकड़ने के लिए कॉल आया। उन्होंने गुरुवार की सुबह सड़क पर कुलांचे भर रहे कंगारू को पकड़ लिया। इस इलाके में कंगारू की मौजदूगी असंभव है। फोर्ट लॉडरडेल पुलिस को सूचना मिली थी कि इलाके में कंगारू आजाद टहल रहा है।इसके बाद पुलिस अधिकारियों ने कंगारू को पकड़कर गाड़ी में रखा। पुलिस कंगारू को अभी फिलहाल उस बाड़े में ले गई है, जहां वे अपने घोड़ों को रखते हैं।खबर के मुताबिक एंथनी मासियास नाम के व्यक्ति ने कंगारू के मालिक होने का दावा करते हुए बताया कि उन्हें उम्मीद थी कि वह अपने पालतू जानवर जैक को हासिल करके फिर से घर ले जा सकूंगा। लेकिन पुलिस ने कहा है कि वह कंगारु को नहीं ले जा सकते हैं क्योंकि फोर्ट लॉडरडेल में कंगारू रखने की अनुमति नहीं है। मासियास ने बताया कि वह जब काम पर थे तभी उन्हें पता चला कि जैक लापता हो गया। अधिकारियों का कहना है कि उन्हें भी नहीं पता कि जैक को कहां ले जाएगा लेकिन मासियास का कहना है कि उनके दोस्त पाम बीच काउंटी में रहते हैं जहां कंगारुओं को रखने की मंजूरी है।