भिलाई । छावनी सब डिविजन के अंतर्गत आने वाले जामुल थाना क्षेत्र के वार्ड 4 दुर्गा मंदिर के पास रहने वाली एक महिला के घर में एक दिन पूर्व 6 मार्च को कुछ व्यक्तियों द्वारा लूट की नियत से घर में घुस गये थे। महिला के चिल्लाने पर आस पास के लोगों ने एक व्यक्ति को लोगों ने पकड़ लिया था और जब जामुल पुलिस मौके पर पहुंची तो अज्ञात व्यक्ति को पकड़कर जब पूछताछ शुरू तो उसने अपना नाम आशीष तिवारी 32 साल रींवा मध्यप्रदेश का रहने वाला बताया। उसने आगे बताया कि लक्ष्मीपारा जामुल के रहने वाले चंद्रशेखर साहू उसका दोस्त है, आशीष तिवारी कर्नाटक में रहता है, जो अपने दोस्त ताराचंद राजभर लखीमपुर उत्तर प्रदेश निवासी इन तीनों ने मिलकर लूट का षडयंत्र रचा। उक्त जानकारी पत्रकारों से चर्चा करते हुए अतिरिरक्त पुलिस अधीक्षक रोहित झा एवं छावनी डिवीजन के सीएसपी विश्वास चन्द्राकर ने दी। उन्होंने कहा कि इन आरोपियों को पकडऩे में जामुल थाना टीआई विशाल सोन एवं जामुल पेट्रोलिंग टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही। एएसपी श्री झा ने कहा कि जाुमल पुलिस बहुत ही अच्छा कार्य कर रही है और अपराधियों पर शिकंजा कसने का कार्य कर रही है।
श्री झा ने बताया कि पीडि़ता एवं प्रार्थिया चमेली वर्मा पति दिनेश वर्मा 55 साल के घर में आशीष व ताराचंद ने घर का दरवाजा खटखटाया और जब महिला बाहर निकली तो उससे पीने के लिए पानी मांगा और जैसे ही महिला पीने लेने अंदर गई तो ये दोनो युवक भी उसके पीछे पीछे अंदर चले गये। महिला को चाकू और पिस्टल टिकाकर महिला द्वारा पहले गये सोने का मंगलसूत्र, कान का टॉप्स एवं तीन हजार रूपये नगद लूट लिये थे, महिला काफी भयभीत थी, उसने जोरजोर से चिल्लाना शुरू किया तो मौके पर इन आरोपियों में से आशीष तिवारी मौके पर ही पकड़ा गया। जामुल पुलिस ने जब पूछताछ की तो घटना सही पाई गई और घटना स्थल से फरार आरोपी ताराचंद राजभर को पुलिस ने पॉवर हाउस से पकड़ा। तीनों आरोपियों को पुलिस ने पकड़कर इनके कब्जे से तीन लोहे का चाकू, एक नग लाईटर पिस्टल, दो नग रेड ब्लैक स्प्रे, दो नग रस्सी, 1 नल सेलो टेप, तीनहजार रूपये नगद कुल 55 हजार रूपये जब्त की है। तीनो आरोपियों को पुलिस जिला न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हे जेल भेज दिया गया।